मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

चौ. बंसीलाल के नाम से बना पार्क बदहाल, प्रशासन उदासीन

07:16 AM Apr 04, 2025 IST

भिवानी, 3 अप्रैल (हप्र)
हरियाणा निर्माता के नाम से प्रसिद्ध पूर्व मुख्यमंत्री चौ. बंसीलाल के नाम पर स्थानीय हालुवास गेट पर बनाए गए पार्क की हालत दिनों-दिन खराब होती जा रही है।
एक समय में यह पार्क स्थानीय निवासियों के लिए घूमने-फिरने और बच्चों के खेलने का एक प्रमुख स्थान था, लेकिन अब यह बदहाली का शिकार हो चुका है।
इस पार्क में फैली विभिन्न समस्याओं के समाधान की गुहार कई बार क्षेत्रवासियों द्वारा की जा चुकी है, लेकिन प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। इसी के विरोध में वेटरन संगठन भिवानी एवं वरिष्ठ नागरिक एसोसिएशन के सदस्यों ने रोष जताया तथा प्रशासन से इस पार्क की सुध लेने की मांग की। वेटरन संगठन भिवानी के जिला प्रधान सूबेदार मेजर विरेंद्र सिंह ग्रेवाल बामला ने कहा कि चौ. बंसीलाल पार्क में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। नियमित सफाई न होने के कारण कूड़ा-कचरा फैला हुआ है। कई जगहों पर घास और झाड़ियां इतनी अधिक बढ़ चुकी हैं कि यह अब पार्क कम, जंगल ज्यादा नजर आता है। देख-रेख के ्भाव में इस पार्क की हालत दिन ब दिन बदत्तर होती जा रही है।
यही नहीं इस पार्क की बदहाल स्थिति के चलते लोग यहां पर अपने पालतू पशु घुमाने लाते हैं, जिन्हें रोकने वाला भी कोई नहीं होता। उन्होंने बताया कि यहां पर बच्चे दिन के समय क्रिकेट खेलते है। उन्होंने कहा कि पार्क में बैठने के लिए बनीं बेंचें टूटी हुई हैं। बिजली मीटर लगाए जाने के अभाव में फव्वारे भी बंद पड़े हैं। इस अवसर पर वेटरन संगठन भिवानी के उप प्रधान रामकुमार फौजी सिपर, सेवानिवृत्त जेई रामजीलाल, प्रेम सिह मारोठिया, सेवानिवृत्त एएसआई शेखर शर्मा, रामकुमार प्रजापति, गोविंद सोनी सहित अन्य मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement