For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

गांव उभा की पंचायत ने करवाया चार बेटियों का विवाह

08:03 AM Jun 20, 2025 IST
गांव उभा की पंचायत ने करवाया चार बेटियों का विवाह
संगरूर के गांव उभा में नवविवाहित बेटियों को आशीर्वाद देते वित्त मंत्री हरपाल चीमा। -निस
Advertisement

संगरूर, 19 जून (निस)
गांव उभा के सरपंच गगनदीप सिंह चहल के नेतृत्व और सभी गांववासियों के सहयोग से गांव की पातशाही नौवीं गुरुद्वारा साहिब में 4 बेटियों का सामूहिक विवाह करवाया। सभी बेटियों को जरूरत की सभी वस्तुएं दी गईं। इस अवसर पर आज वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने भी जोड़ों को आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि इस पूरी पंचायत और गांववासी बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्य समाज को जोड़ते हैं। यही सच्ची सेवा है, ऐसे शुभ कार्य अन्य पंचायतों और समाज सेवा क्लबों को भी करने चाहिए। मीडिया से बातचीत करते हुए गगनदीप सिंह चहल ने बताया कि इस कार्य में सभी कस्बावासियों ने भरपूर सहयोग दिया है। इस अवसर पर वित्त मंत्री के ओएसडी तपिंदर सिंह सोही, जत्थेदार राम सिंह कौहरियां, पूर्व सचिव महिंदर सिंह, पूर्व सरपंच गुरप्रीत सिंह, महंत परमजीत गिर डेरा बाबा सुजान गिरि सिंह आदि उपस्थित थे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement