For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

चुनाव बहिष्कार के फैसले पर अडिग गांव टापू माजरी की पंचायत

07:49 AM May 25, 2024 IST
चुनाव बहिष्कार के फैसले पर अडिग गांव टापू माजरी की पंचायत
जगाधरी के बूडिया इलाके में यमुना नदी क्षेत्र के गांव टापू माजरी के लोग पंचायत में चर्चा करते हुए। -निस
Advertisement

जगाधरी, 24 मई (निस)
यमुना नदी पर पुल न बनने से नाराज गांव टापू व घोड़ों पिपली के लोग चुनाव में भाग न लेेने के अपने फैसले पर अडिग हैं। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को गांव टापू माजरी के लोगों ने पंचायत कर फिर से चर्चा की। सभी ने अपने मन की बात की। गांव के गांधी राम, बलिंद्र सिंह, मांगाराम नंबरदार, कालू नंबरदार, अरुण सरपंच, पूर्व सरपंच अशोक कुमार, नकली राम चेयरमैन, श्याम कुमार गुर्जर सहित दर्जनों लोगों ने पंचायत में भाग लिया। सभी ने एक मत से चुनाव के बहिष्कार की बात दोहराई। बलिंद्र सिंह, श्याम गुर्जर आदि ने बताया कि 25 मई को कोई भी मतदान केंद्र पर नहीं जाएगा। सभी रोजमर्रा के काम काज में व्यस्त रहेंगे। उन्होंने बताया कि यह फैसला स्वेच्छा से लिया गया है।
बता दें कि 6 दिन पहले ग्रामीणों ने इसे लेकर गांव मुकारमपुर में महापंचायत भी की थी। उसके अगले दिन ग्रामीणों ने प्रशासनिक अधिकारियों से मिलकर महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन भी भेजा था। इसके बाद जिला उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार व पुलिस अधीक्षक गंगाराम पुनिया गांव घोड़ों पिपली में पहुंचे थे। इन्होंने यहां पर ग्रामीणों की बात विस्तार से सुनी थी। ग्रामीणों ने नम्रतापूर्वक डीसी व एसपी को मांग न माने जाने तक चुनाव का बहिष्कार करने के फैसले में कोई बदलाव न करने की जानकारी दे दी थी।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×