छलका अरुणा का दर्द
प्रदीप सरदाना
अरुणा ईरानी रजत पट की एक ऐसी खूबसूरत अभिनेत्री हैं, जो 60 बरसों से भी अधिक से फिल्म और टीवी की दुनिया में सक्रिय हैं। अपने कैरियर में अरुणा ने करीब 400 फिल्में करते हुए एक से एक शानदार भूमिका को जीवंत किया है। चाहे फर्ज़, पत्थर के सनम, उपकार, कारवां, बॉबी और अपनापन फिल्में हों या फिर फूल और कांटे, बेटा, राजा बाबू और दिल तो पागल है जैसी फिल्में। फिर वह अपनी 77 की उम्र में भी अच्छी-ख़ासी खूबसूरत हैं। हाल ही में अरुणा सोनी चैनल के चर्चित शो ‘इंडियाज़ बेस्ट डांसर-3’ में मेहमान जज के रूप में पहुंची। तब वहां ‘थोड़ा रेशम लगता है’ पर प्रतियोगी अंजलि ममगई का डांस देख,उनका अपना पुराना दर्द भी छलक आया। बता दें अंजलि ने 13 साल की उम्र से कमाना शुरू कर दिया था। अरुणा कहती हैं- ‘मैं एक ऐसे परिवार से हूं जिसमें हम 8 भाई-बहन थे। मैं सबसे बड़ी थी इसलिए मुझ पर ही जिम्मेदारियां थीं। हालांकि मेरे पैरेंट्स ने कभी मुझसे अपनी पढ़ाई छोड़ने को नहीं कहा। मैंने यह अपनी मर्जी से ही किया। जब हम गरीब थे, तब हमें अपने घर का किराया देने में भी बहुत दिक्कतें होती थीं। लोग हमें घर खाली कराने के लिए धमकाते थे। इसलिए मुझे लगा कि अब मुझे अपने परिवार को सपोर्ट करना चाहिए। इसी बात ने मुझे काम करने के लिए प्रेरित किया। हालांकि हमारे पिता हमेशा चाहते थे कि उनकी सबसे बड़ी संतान एक बेटा हो। लेकिन मरने से पहले उन्होंने कहा था कि उन्हें अपनी बेटी अरुणा पर गर्व है। वह अरुणा नहीं अरुण है।
टीवी पर रोमांटिक कॉमेडी
तीन महीने पहले मार्च में रिलीज हुई चर्चित फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ अब टीवी पर देखी जा सकती है। चैनल सोनी मैक्स कल रात 8 बजे इसका प्रसारण करेगा। यह एक फन रोमांटिक कॉमेडी है जो आज की युवा पीढ़ी की तस्वीर प्रस्तुत करती है। उनका लाइफ स्टाइल, सोच और अभिलाषाओं के कई रंग फिल्म में देखे जा सकते हैं। रणबीर कपूर, श्रद्धा कपूर, अनुभव सिंह बस्सी, डिम्पल कापड़िया, बोनी कपूर फिल्म के मुख्य कलाकारों में से हैं। कलाकारों का अभिनय अच्छा है। कॉमेडी भी अच्छी ही है। लेकिन कहानी ऐसी कि उस पर किसी को यकीन नहीं हो सकता। इस सबके बावजूद अपने अंतिम हिस्से में फिल्म जो एक बड़ा संदेश देती है,वह फिल्म की यूएसपी है।
मोटू पतलू का योगा
हाल ही में पूरे विश्व ने 21 जून को जिस उत्साह और उत्सव की तरह विश्व योग दिवस मनाया वह अदzwj;्भुत रहा। लेकिन इन सबके बीच वह नज़ारा सभी का और भी दिल मोह गया, जब लोकप्रिय टीवी सीरीज ‘मोटू पतलू’ के पात्र मोटू पतलू ने भी योग दिवस पर योग किया। वह भी जबलपुर में आयोजित भारत के सबसे बड़े योग दिवस समारोह में। जहां उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान और आयुष मंत्री सर्बानन्द सोनोवाल भी मौजूद थे। मोटू पटलू देश के बरसों पुराने अपने कॉमिक किरदार रहे हैं। लेकिन जब इनकी सीरीज बच्चों के निकलोडियन पर आई तो ये पात्र दुनियाभर में लोकप्रिय हो गए। अभी तक इसके करीब 1050 एपिसोड प्रसारित हो चुके हैं। आयुष मंत्रालय की संयुक्त सचिव कविता गर्ग कहती हैं-‘निकलोडियन का आयुष मंत्रालय के साथ यह संबंध बच्चों को योगा करने के लिए प्रेरित करता है। मकसद यही है कि बच्चे भी अपनी दिनचर्या में योग को शामिल करें।’
रास आयी बनारस की चाट
ज़ी टीवी 3 जुलाई से एक नया सीरियल ‘प्यार का पहला अध्याय शिव शक्ति’ शुरू करने जा रहा है। हर रोज शाम 7.30 के समय में प्रसारित होने वाले इस शो में अर्जुन बिजलानी और निक्की शर्मा प्रमुख कलाकार हैं। बता दें कि कलर्स चैनल ने भी 19 जून से ‘शिव शक्ति’ नाम से एक धार्मिक सीरियल शुरू किया है। लेकिन ज़ी टीवी के इस प्रेम कथा वाले सीरियल में नायक का नाम शिव और नायिका का नाम शक्ति है। भगवान शिव और शक्ति से इस सीरियल का कोई प्रत्यक्ष संबंध नहीं है। हाल ही में इस सीरियल के कुछ प्रोमो शूट करने के लिए अर्जुन और निक्की बनारस गए। अपनी पहली बनारस यात्रा में निक्की बनारस को देख झूम उठी। निक्की कहती है -‘मैं जन्म से फूडी हूं। यह शहर और यहां के लोग तो बहुत अच्छे हैं। फिर यहां के खान-पान का भी जवाब नहीं। मैंने यहां के प्रसिद्ध काशी चाट भंडार की चाट के साथ आलू कचोरी, लिट्टी चोखा भी खूब खाया। वहां की टमाटर चाट तो नयी डिश लगी। लेकिन वह भी मज़ेदार लगी। फिर बनारसी पान भला कैसे छोड़ सकती थी।’