For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

पकड़े गये ट्रक को चालक समेत भगा ले गया मालिक

06:59 AM Sep 11, 2023 IST
पकड़े गये ट्रक को चालक समेत भगा ले गया मालिक
Advertisement

यमुनानगर, छछरौली, 10 सितंबर (हप्र/निस)
जिले में अवैध खनन एवं खनन सामग्री से युक्त अवैध परिवहन पर नकेल कसने के लिए जिला उपायुक्त के निर्देशानुसार खनन विभाग द्वारा दिसंबर माह से खनन जोन में वाहनों के ई रवाना एवं ओवरलोडिंग को चेक करने हेतु विशेष नाके लगाये गए हैं।
छछरौली थाने के अंतर्गत खनन विभाग द्वारा लगाए नाके पर ट्रक की जांच करने पर उसे ओवरलोड पाया गया ट्रक चालक द्वारा 9000 किलो अधिक खनन सामग्री ट्रक में भरी गई थी। खनन अधिकारी ट्रक पर कार्रवाई हेतु जब उसे खनन विभाग के कंपाउंड में ले जा रहे थे तो ट्रक मालिक अपने 15-20 लोगों के साथ वहां पहुंच गया और दबंगई दिखाते हुए ट्रक चालक को ट्रक सहित वहां से भगा दिया। अधिकारियों द्वारा उसका पीछा भी किया गया परंतु चालक तेज गति से ट्रक चलाते हुए फरार हो गया।
दूसरे मामले में थाना बूड़िया के अंतर्गत खनन विभाग द्वारा लगाए गए नाके पर जब अधिकारियों ने एक ट्रैक्टर ट्राली को चेकिंग के लिए रोका और चालक से ई रवाना दिखाने को कहा, तो उसने ट्रैक्टर ट्राली खनन कर्मचारी पर चढ़ाने की कोशिश की। मौके पर क्षेत्र वासियों के इकट्ठा होने पर दोषी ट्रैक्टर ट्राली चालक अपना वाहन वहीं छोड़ मौके से फरार हो गया। पुलिस द्वारा तुरंत दोषियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।

Advertisement

Advertisement
Advertisement