टेकराम कंडेला के नेतृत्व वाले संगठन ने दिया रणजीत चौटाला को समर्थन
हिसार, 15 मई (हप्र)
हिसार लोकसभा क्षेत्र के भाजपा मीडिया प्रभारी राजेंद्र सपड़ा ने दावा किया है कि सर्व जातीय खाप पंचायत के राष्ट्रीय संयोजक एवं भारतीय किसान मजदूर यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष टेकराम कंडेला ने भाजपा प्रत्याशी रणजीत सिंह का समर्थन करने का ऐलान कर दिया है। इससे पहले टेकराम कंडेला व अन्य ने मुख्यमंत्री नायब सैनी व उम्मीदवार रणजीत सिंह से मुलाकात करके किसानों सहित प्रदेश से जुड़ी अन्य मांगे रखी। राजेंद्र सपड़ा के अनुसार टेकराम कंडेला ने कहा कि चौ. रणजीत सिंह किसान मसीहा चौ. देवीलाल के बेटे हैं और उनसे पारिवारिक संबंध भी हैं। किसानों के मसले पर हमारे संगठन की सरकार से नाराजगी थी, जिस पर मुख्यमंत्री नायब सैनी ने हमें बुलाया और बातचीत की। हमने किसानों से जुड़ी मांगे रखी, जिनमें सम्मान निधि बढ़ाने, किसान आंदोलन के समय दर्ज मुकदमें रद्द करने, प्राकृति व मोटी खेती को बढ़ावा देने, स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करने, हिंदू मैरिज एक्ट में बदलाव सहित अन्य भी शामिल थीं। रणजीत चौटाला ने उन्हें भरोसा दिलाया कि चुनाव के बाद प्रधानमंत्री या केंद्रीय गृह मंत्री से उन्हें मिलवाकर मांगों व समस्याओं का समाधान निकलवाया जाएगा।
राजेंद्र सपड़ा के अनुसार, टेकराम कंडेला ने कहा कि किसानों की मांगों व समस्याओं का हल करवाने के लिए वे सदैव अग्रणी रहे हैं। अब भी उनका यही मानना है कि बातचीत से ही समाधान संभव है। ऐसे में हमारे संगठन ने हिसार लोकसभा सीट पर चौ. रणजीत सिंह के समर्थन का निर्णय लिया है। प्रदेश की अन्य सीटों पर संगठन नेताओं से विचार-विमर्श करके निर्णय लिया जाएगा।