अपनी मंशा में कामयाब नहीं होगा विपक्ष : जीएल शर्मा
गुरुग्राम, 21 अगस्त (हप्र)
विधानसभा में भाजपा टिकट के प्रबल दावेदार एवं हरियाणा भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष जीएल शर्मा ने कहा कि वह विधायक बने तो गुरुग्राम की उम्मीदों और सपनों को पूरा करेंगे। गुरुग्राम का नेतृत्व विधानसभा में कमजोर नहीं रहेगा बल्कि पूरी ताकत से अपना हक मांगेगा। जीएल शर्मा बुधवार को विधानसभा के विभिन्न इलाकों में लोगों से मुलाकात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में नायब सैनी के नेतृत्व में तीसरी बार भाजपा की सरकार बन रही है। लोग किसी के बहकावे न आएं। उन्होंने कहा कि मीडिया में जरिए विपक्ष एक नैरेटिव सेट कर रहा है, लेकिन वह अपनी मंशा में कामयाब नहीं होगा। प्रदेश की जनता अपने भले बुरे को पहचान और जान रही है। जनता तीसरी कमल के फूल का बटन दबाकर प्रदेश के विकास की रफ्तार को तेज करने में सहयोगी बनेगी। उन्होंने कहा कि लंबे समय से गुरुग्राम कमजोर नेतृत्व के कारण अपने हकों से वंचित हो रहा है। यहां के अधिकारियों की मनमानी पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। अब वक्त आ गया है ऐसे अधिकारियों से हिसाब लेने का। उन्होंने चेतावनी दी कि अक्तूबर के बाद ऐसे अधिकारी अपना बोरिया बिस्तर समेट लें अन्यथा गुरुग्राम की जनता के साथ वह स्वयं उन्हें गुरुग्राम की सीमा से बाहर खदेड़ कर आएंगे।