मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

दायें की बजाय बायें घुटने का कर दिया ऑपरेशन

09:01 AM Jun 21, 2024 IST

पानीपत, 20 जून (हप्र)
शहर में एक बड़े निजी अस्पताल की लापरवाही सामने आई है। अस्पताल के डाॅक्टर ने एक मरीज का दायें की बजाय बायें घुटने का ऑपरेशन कर दिया। इसका पता चलने पर डॉक्टरों ने गलती मानी और आनन-फानन में दूसरे घुटने का भी ऑपरेशन कर दिया गया। जिसके चलते पीडि़त अब चलने-फिरने में लाचार है। पीडि़त ने बताया कि डॉक्टरों ने उसका पूरा खर्च उठाने की भी बात कही थी लेकिन उसको छुट्टी देने के बाद से वे उससे मिले तक भी नहीं है। पीडि़त रणबीर ने इसकी शिकायत अब लघु सचिवालय में आयोजित समाधान शिविर में जिला प्रशासन को दी है। शिविर में सीएमओ डॉ. जयंत आहूजा ने पीडि़त से पूछताछ करके सारी जानकारी ली गई। स्वास्थ्य विभाग ने पीडि़त का सारा रिकार्ड लेकर जांच शुरू कर दी गई है। पीडि़त रणबीर ने बताया कि वह गांव वैसर का रहने वाला है। वह घर में सफाई करते समय गिर गया था और उसके दाहिने पैर में गंभीर चोट लग गई थी। उसने डाॅक्टरों को दिखाया तो घुटने के ऑपरेशन की सलाह दी। उसका 14 मई की रात को एक निजी अस्पताल में ऑपरेशन किया गया लेकिन जब उसे होश आया, तो उसने देखा कि उसे बायें घुटने का ऑपरेशन कर दिया था। डॉक्टर को बुला कर ऑपरेशन गलत होने की बात बताई तो खुद डॉक्टर भी हैरान हो गए और उन्होंने अपनी गलती मानी। उसके बाद उसके दायें पैर का भी ऑपरेशन किया गया।

Advertisement

Advertisement