हनीट्रैप में फंसाने की धमकी देकर बुजुर्ग को बंधक बना पीटा
हथीन, 18 जनवरी (निस)
हनीट्रैप का झूठा केस दर्ज करवाने और बंधक बनाकर मारपीट कर 10 लाख रुपये की मांग करने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने बुजुर्ग को जान से मारने की धमकी दी और फिर से 50 हजार रुपये उनके अकाउंट से ट्रांसफर करवा लिए। इसके बाद, एक लाख रुपये और मांगने के लिए वीडियो बनवाया और रुपये न देने पर झूठे केस में फंसा देने की धमकी दी। गांव रनियाला खुर्द निवासी 60 वर्षीय दीन मोहमद ने पुलिस को शिकायत में बताया कि वह गांव में सरकारी राशन डिपो चलाते हैं। 15 दिसंबर को गांव मालूका निवासी फरीदा और नसरुदीन उन्हें यह कहकर गांव नांगल जाट ले गए कि उनके 50 हजार रुपये विनीत पर फंसे हुए हैं। वहां पहुंचने पर, विनीत, उसकी पत्नी सपना और सास अनीता ने दीन मोहमद के साथ मारपीट शुरू कर दी और दस लाख रुपये की मांग की। आरोपियों ने दीन मोहमद को बंधक बना कर उसकी जान से मारने की धमकी दी और पे-फोन से 50 हजार रुपये उसके अकाउंट से ट्रांसफर करवा लिए। अगले दिन एक वीडियो बनाकर एक लाख रुपये की मांग की और कहा कि यदि रुपये नहीं दिए या शिकायत की तो वीडियो वायरल कर उसे रेप केस में फंसा दिया जाएगा। पुलिस ने आरोपियों फरीदा, नसरुदीन, विनीत, सपना और अनीता के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।