मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

गांव बंचारी में 15 को होगा अधिकारियों का रात्रि ठहराव

05:10 AM Jan 12, 2025 IST

होडल, 11 जनवरी (निस)
हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार उपमंडल होडल के गांव बंचारी स्थित चरण सिंह वाटिका में 15 जनवरी को उपायुक्त डा. हरीश कुमार की अध्यक्षता में रात्रि ठहराव का आयोजन किया जाएगा। रात्रि ठहराव के दौरान उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक सहित जिले के सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर उनका समाधान करवाएंगे। जिला उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने बताया कि प्रदेश सरकार के आदेशानुसार अब हर महीने जिले के किसी एक गांव में प्रशासन के सभी विभागों के अधिकारी रात्रि ठहराव कर ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर ही निवारण करवाएंगे। उन्होंने बताया कि जिले में जिला प्रशासन के गांवों में रात्रि ठहराव की शुरुआत 15 जनवरी को होडल उपमंडल के गांव बंचारी स्थित चरण सिंह वाटिका से की जाएगी। ग्रामीणों को लाभ मिले इसके लिए पंचायत विभाग द्वारा गांव में मुनादी करवाई जाएगी।

Advertisement

Advertisement