For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

वीटा प्रोडक्ट की संख्या बढ़ेगी, अब शुगर फ्री उत्पाद भी मिलेंगे

04:10 AM Jan 22, 2025 IST
वीटा प्रोडक्ट की संख्या बढ़ेगी  अब शुगर फ्री उत्पाद भी मिलेंगे
चंडीगढ़ में मंगलवार को हरियाणा डेयरी विकास फेडरेशन के पदाधिकारियों से बैठक करते सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा।
Advertisement

चंडीगढ़, 21 जनवरी (ट्रिन्यू)
सहकारिता, कारागार, विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ़ अरविंद शर्मा ने कहा है कि वीटा अब शुगर फ्री उत्पाद बनाएगा। मधुमेह से पीड़ित लोगों को इसका सबसे अधिक फायदा होगा। कैबिनेट मंत्री ने हरियाणा डेयरी विकास फेडरेशन को वीटा उत्पादों की संख्या में इजाफा करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, वीटा उत्पादों की ब्रांडिंग के लिए विशेष प्लानिंग करने को कहा है ताकि ये उत्पाद जन-जन के दिल में अपनी गुणवत्ता के लिए स्थान बना सकें।

Advertisement

उन्होंने जींद के घी की लगातार बढ़ती मांग को देखते हुए प्लांट क्षमता में बढ़ोतरी करने व घी के प्रचार-प्रसार में तेजी लाने के भी निर्देश दिए। वे मंगलवार को चंडीगढ़ में हरियाणा डेयरी विकास फेडरेशन के अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे। बैठक में फेडरेशन के एमडी रोहित यादव, महाप्रबंधक व 6 वीटा प्लांटों के सीईओ सहित कई अधिकारी मौजूद रहे। करीब दो घंटे चली समीक्षा बैठक में कैबिनेट मंत्री ने सिलसिलेवार तरीके से वीटा उत्पादों, वीटा प्लांटों के संबंध में विस्तार से जानकारी ली।

अरविंद शर्मा ने कहा कि वीटा उत्पादों की रेंज को बढाया जाएगा ताकि आमजन को अधिक से अधिक गुणवत्ता से परिपूर्ण उत्पाद उपलब्ध हो सकें। मधुमेह से पीड़ित लोगों के लिए शुगर फ्री उत्पाद बनाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जींद प्लांट के घी की जनता में लगातार बढ़ रही मांग के आधार पर प्लांट की क्षमता बढ़ाने के साथ-साथ घी की ब्रांडिंग की जाए। वीटा प्लांटों पर डिस्प्ले बोर्ड लगाते हुए सभी उत्पादों की जानकारी प्रदर्शित की जाए।

Advertisement

सहकारिता मंत्री ने कहा कि खाद्य उत्पादों की जांच के लिए करनाल में केंद्र सरकार की योजना में राष्ट्रीय डेयरी विकास प्रोजेक्ट के तहत प्रदेश स्तरीय प्रयोगशाला करनाल के हरियाणा को-ऑपरेटिव एक्सपोर्ट हाउस करना के एग्रो मॉल में स्थापित की जाएगी। इससे प्रदेश में लघु, सूक्ष्म व बड़े उद्यमियों को लाभ मिलेगा और बेहतर तकनीक के साथ खाद्य उत्पादों की जांच समय पर हो सकेगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि दूध उत्पादकों की सहूलियत का ध्यान रखा जाए और उन्हें किसी प्रकार की परेशानी न आने दी जाए। उन्होंने कहा कि हमें मिलकर वीटा उत्पादों पर आमजन का भरोसा बढ़ाना है।

Advertisement
Advertisement