मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

रामपुर बुशहर में डेंगू के मरीजों की संख्या 300 पार

06:54 AM Sep 12, 2024 IST

रामपुर बुशहर (हप्र)

Advertisement

रामपुर बुशहर में डेंगू दिनों-दिन बेकाबू होता जा रहा है। अभी तक डेंगू के 300 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। यहां रोजाना दो दर्जन से अधिक डेंगू के मामले आ रहे हैं। डॉक्टरों को कहना है कि अधिकतर मरीज निजी क्लीनिक में जाकर अपना इलाज करवा रहे हैं या फिर अपने स्तर पर डेंगू का टेस्ट करवाकर दवाइयां ले रहे हैं। रामपुर बुशहर का वार्ड नंबर 3 और 4 डेंगू का सबसे अधिक संवेदनशील वार्ड बन चुका है जबकि साथ लगते जगातखाना और ब्रो से भी डेंगू के काफी मामले आ रहे हैं। इसके चलते रामपुर बुशहर के मुख्य बाजार में साफ सफाई की जा रही है। उधर, सतलुज बेसिन पर फैली गंदगी की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। यहां से डेंगू के मच्छर पनप रहे हैं। रामपुर बुशहर के खनेरी अस्पताल में एक बिस्तर पर डेंगू के दो से तीन मरीज दाखिल हैं। खंड चिकित्सा अधिकारी डा. आरके नेगी ने बताया कि डेंगू के मरीजों की संख्या जरूर बढ़ी है, लेकिन डेंगू पीड़ित जल्द ठीक भी हो रहे हैं।

Advertisement
Advertisement