कैथल में डेंगू मरीजों की संख्या बढ़कर 31 हुई
कैथल, 5 नवंबर (हप्र)
कैथल में मंगलवार को एक और डेंगू का मामला सामने आने के बाद जिले में डेंगू पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़कर 31 हो गई है। नया मामला सौंगल गांव से सामने आया है। स्वास्थ्य विभाग ने 37 बुखार पीड़ित लोगों के रक्त के नमूने लेकर जांच के लिए भेजे हैं, जिनकी रिपोर्ट जल्द मिलेगी। जिलेभर में स्वास्थ्य विभाग की 238 रेपिड रिस्पांस टीमें फील्ड में सक्रिय हैं और लगातार जांच अभियान चला रही हैं।
मंगलवार को इन टीमों ने जिले के 10,102 घरों और दुकानों में डेंगू के लार्वा की जांच की, जिसमें 22 स्थानों पर लार्वा पाया गया। सभी संबंधित मालिकों को नोटिस जारी कर सफाई के लिए जागरूक किया गया। अब तक जिले में 2998 संदिग्ध मरीजों के सैंपल लिए गए हैं और 2472 जगहों पर लार्वा मिलने पर नोटिस दिए गए हैं। सिविल सर्जन डॉ. रेनू चावला ने सलाह दी है कि लोग अपने घरों में और आस-पास पानी जमा न होने दें। कूलरों में केरोसिन डालें और पानी की टंकियों को ढक कर रखें। इन दिनों फुल स्लीव के कपड़े पहनें और अपने आस-पास की सफाई का विशेष ध्यान रखें।