मेयर का पद जनरल के लिये ओपन होने से भाजपा, कांग्रेस के दावेदारों की संख्या बढ़ी
पानीपत, 28 दिसंबर (हप्र)
पानीपत नगर निगम के मेयर का पद जनरल के लिये ओपन होने से यहां से मेयर का चुनाव लड़ने वाले भाजपा व कांग्र्रेस नेताओं की संख्या बढ़ गई है। मेयर का चुनाव लड़ने की चाह रखने वाले नेताओं ने अभी से अपने-अपने लिये लाबिंग शुरू कर दी गई है। बता दें कि पानीपत मेयर का पद 2018 में बीसी महिला के लिये और 2013 में बीसी के लिये आरक्षित था। इस बार जनरल के लिए ओपन होने से दोनों ही प्रमुख पार्टियों भाजपा व कांग्रेस के नेता मेयर का चुनाव लड़ना चाहते हैं। भाजपा में मेयर का चुनाव लड़ने की चाह रखने वाले नेताओं में निवर्तमान पार्षद लोकेश नागरू, भाजपा नेता मेघराज गुप्ता, मंडल अध्यक्ष संजीव दहिया, भाजपा नेता नवीन भाटिया व पूर्व पार्षद रामुकमार सैनी आदि शामिल हैं। जबकि कांंग्र्रेस पार्टी में पूर्व चेयरमैन मुकेश टूटेजा, पूर्व डिप्टी मेयर राजकुमार पाहवा, कांग्रेस एवं व्यापारी नेता राकेश चुघ और पूर्व मेयर सुरेश वर्मा आदि शामिल हैं। यदि कांग्रेस किसी युवा पर दांव खेलती है तो युवा नेता विपुल शाह भी दौड़ में शामिल होंगे।