For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

जस्टिस जगमोहन बंसल से मिले बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष

07:19 AM Mar 21, 2025 IST
जस्टिस जगमोहन बंसल से मिले बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष
पंचकूला बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष रकेश शर्मा व अन्य पदाधिकारी जस्टिस जगमोहन बंसल से मिलते हुए। -हप्र
Advertisement

पंचकूला, 20 मार्च (हप्र)
पंचकला बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राकेश शर्मा ने अपने सहयोगियों के साथ पंचकूला कोर्ट निरीक्षण न्यायाधीश जस्टिस जगमोहन बंसल से मुलाकात की। अध्यक्ष राकेश शर्मा के साथ ओमप्रकाश माहौर और कुलवीर सिंह सैनी भी मौजूद रहे। जस्टिस जगमोहन बंसल से शिष्टाचार भेंट के दौरान उन्होंने बार एसोसिएशन से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा की। जस्टिस जगमोहन बंसल ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष को बधाई दी। उन्होंने कहा कि अधिवक्ताओं को पूरी निष्ठा और ईमानदारी से पीड़ितों को न्याय दिलाने का प्रयास करना चाहिए। इस मौके पर वाईस प्रधान जिला बार एसोसिएशन ओमप्रकाश माहौर, सेक्रेटरी जिला बार एसोसिएशन कुलवीर सिंह सैनी, पूर्व चेयरमैन बार काउंसिल पंजाब एंड हरियाणा रणधीर सिंह बधरान, पूर्व प्रधान जिला बार एसोसिएशन अमित सिंगला, पूर्व प्रधान जिला बार एसोसिएशन उमेश माहौर, सीनियर एडवोकेट ड के सिंघल भी मौजूद रहे।
रक्तदान शिविर का आयोजन पंचकूला बार एसोसिएशन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ जिला बार एसोसिएशन के प्रधान राकेश शर्मा एडवोकेट द्वारा किया गया । इस अवसर पर बार एसोसिएशन के सचिव कुलवीर सिंह सैनी, उपप्रधान ओम प्रकाश माहोर, रविन्द्र कुमार कैशियर विशेष रूप से उपस्थित रहे। प्रधान राकेश शर्मा ने कहा कि रक्तदान महादान है इससे बढ़कर कोई दूसरा पुण्य कार्य नहीं है। व्यक्ति को आवश्यकता के समय रक्त की महत्ता का एहसास होता है। इस अवसर पर सुभाष शर्मा, उमेश माहोर, मनोज गौड , गुरिंदर सिंह चंदेल व अन्य वकील भी उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement