मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

छह माह में ध्वस्त करेंगे नेटवर्क

07:43 AM Mar 02, 2025 IST
फाइल फोटो

ज्ञान ठाकुर/हप्र
शिमला, 1 मार्च
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्रदेश में नशे के अवैध कारोबार को पूरी तरह खत्म करने के लिए अगले छह महीनों में मिशन मोड में व्यापक अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। शनिवार को पुलिस और अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ हुई उच्चस्तरीय बैठक में उन्होंने कहा कि नशा तस्करों और उनके सहयोगियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री ने पीआईटी-एनडीपीएस अधिनियम को सख्ती से लागू करने पर जोर देते हुए कहा कि तस्करों की संपत्तियां जब्त की जाएंगी और संदिग्ध बैंक खातों की जांच होगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि नशा तस्करी में संलिप्त सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ बर्खास्तगी तक की कार्रवाई होगी। सुक्खू ने घोषणा की कि नशा तस्करी से निपटने के लिए एक विशेष टास्क फोर्स गठित होगी, जिसका नेतृत्व एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी करेंगे। इसके अलावा, आगामी बजट सत्र में हिमाचल प्रदेश एंटी ड्रग एक्ट लाया जाएगा, जिससे पीड़ितों और तस्करों में स्पष्ट अंतर किया जा सकेगा।

Advertisement

फार्मा कंपनियों पर नजर

मुख्यमंत्री ने साइकोट्रोपिक दवाओं की अवैध बिक्री में लिप्त फार्मा कंपनियों के लाइसेंस रद्द करने और एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए। उन्होंने पंचायत स्तर तक नशे की मैपिंग कर 15 मार्च तक रिपोर्ट देने को कहा। साथ ही, विशेष न्यायालयों की स्थापना और पुनर्वास केंद्र खोलने की भी योजना का ऐलान किया।

Advertisement
Advertisement