मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पत्रकारिता का स्वरूप बदला, सत्यता का पथ अब भी वही : सांगवान

08:01 AM May 13, 2025 IST
चरखी दादरी में सोमवार को देवर्षि नारद जयंती पर सम्मानित करते विधायक सुनील सांगवान। -हप्र

चरखी दादरी, 12 मई (हप्र)
भाजपा के दादरी विधायक सुनील सांगवान ने कहा कि देवर्षि नारद आदर्श पत्रकारिता के संवाहक थे। आजादी से लेकर आज आधुनिकता के दौर में पत्रकारिता का अहम योगदान रहा है। पत्रकारिता का स्वरूप बेशक बदल गया है, लेकिन सत्यता का पथ अब भी वही है। विधायक सुनील सांगवान ने सोमवार को विश्व संवाद केंद्र की जिला शाखा द्वारा देवर्षि नारद जयंती के अवसर पर अग्रसेन धर्मशाला में आयोजित पत्रकार मिलन व संगोष्ठी के दौरान संबोधित करते हुए यह बात कही। ‘राष्ट्रीय सशक्तीकरण में पत्रकारिता की भूमिका’ विषय पर विधायक ने देवर्षि नारद जयंती की पत्रकारों को बधाई देते हुए कहा कि पत्रकारिता का श्रेय देवर्षि नारद जी को जाता है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सरकार पत्रकारों की हितैषी है। सरकार की ओर से पत्रकारों के उत्थान को लेकर अनेक योजनाएं शुरू की गई हैं। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता महेश वैद्य रहे।
इस अवसर पर विश्व संवाद केंद्र के विभाग प्रचार प्रमुख डॉ ईश्वर मित्तल, नप चेयरमैन बक्शी सैनी, जीतराम गुप्ता, राजीव अरोड़ा, प्रदीप चिड़ियावाला, रवींद्र शिलगर, रवींद्र गुप्ता, गौरव कौशिक, मनोज शर्मा, सूबेदार मेजर सत्यवान, दयाराम जांगड़ा, सारंग कौशिक, व हरीश बंसल इत्यादि उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement