मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

राष्ट्र के उत्थान में कीर्तिमान स्थापित कर रहा नाथ संप्रदाय

08:12 AM Jul 10, 2023 IST
रोहतक स्थित बाबा मस्तनाथ मठ में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को स्मृति चिन्ह भेंट करती बाबा मस्तनाथ विवि की प्रो चांसलर डॉ अंजना राव। -हप्र

हरीश भारद्वाज/हप्र
रोहतक, 9 जुलाई

Advertisement

बाबा मस्तनाथ मठ में हरड़ पूजा के दौरान संतों को संबोधित करते योगी आदित्यनाथ। साथ मौजूद हैं अलवर के सांसद महंत बालकनाथ योगी। -हप्र

अस्थल बोहर स्थित बाबा मस्तनाथ मठ में रविवार को हरड़ पूजा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हुये कार्यक्रम में उत्तर-प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं भेष बारह पंत योगी महासभा के अध्यक्ष याेगी आदित्यनाथ सहित बड़ी संख्या में संतों ने शिरकत की। पूजा के बाद योगी आदित्यनाथ ने बाबा मस्तनाथ मठ अस्थल बोहर के महंत एवं अलवर से सांसद बाबा बालक नाथ के साथ एकांत कमरे में करीब एक घंटे बातचीत की।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि नाथ संप्रदाय अति प्राचीन संप्रदायों में से एक है। महंत चांदनाथ महाराज ने धर्म, देश, संप्रदाय, जनमूल्यों, जनआदर्श की पद्धति को आगे बढ़ाया। उन्होंने कहा कि संपूर्ण भारत में नाथ संप्रदाय के अनुयाई बढ़ रहे हैं। धर्म के साथ दीक्षित और शिक्षित भी कर रहे हैं। कोई भी सनातन धर्म का उल्लंघन न करे और नाथ संप्रदाय की शिक्षा का अनुसरण कर सफलता की ओर अग्रसर रहे। उन्होंने कहा कि महंत चांदनाथ योगी ने गुरुदेव श्रेयोनाथ द्वारा शिक्षा, चिकित्सा और अध्यापन के क्षेत्र में जो भी प्राप्त किया उन्हीं को आधार बनाकर जीवन में अनेक उल्लेखनीय कार्यों में अपना योगदान दिया। इसी परंपरा को वर्तमान महंत एवं अलवर सांसद महंत बालकनाथ योगी आगे बढ़ाते हुए शिक्षा चिकित्सा और अध्यात्मिक में नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्र उत्थान के क्षेत्र में भी नाथ संप्रदाय नये कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। अस्थल बोहर मठ के महंत एवं अलवर सांसद महंत बालक नाथ योगी ने इस विशेष पूजा में पधारने पर योगी आदित्यनाथ सहित समस्त योगेश्वर का आभार जताते हुए अक्टूबर माह में होने वाली पूजा के विषय में समस्त योगेश्वर से पूजा अर्चना के विषय में चर्चा की। योगी आदित्यनाथ ने हेलीपैड पर बच्चों से मुलाकात भी की।
ये रहे मौजूद : इस अवसर पर योगी राजनाथ, महंत पीर हरिनाथ, महंत पीर शेरनाथ, महंत पीर लहरनाथ, महंत पीर शेरनाथ, महंत पीर पूर्णनाथ, महंत नरहरी नाथ, महंत पीर पारसनाथ, महामंत्री चेताईनाथ, महंत कृष्ण नाथ, समुद्र नाथ, महंत सूरज नाथ, पञ्च पंचमनाथ, महंत सुन्द्राई नाथ, पञ्च केशव नाथ, भानी नाथ, चन्द्रनाथ, गोकर्ण डेरे के महामंडलेश्वर बाबा कपिल पुरी, महामंडलेश्वर विश्वेश्वरनंद, कालिदास महाराज, पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर, भाजपा नेता सतीश नांदल, बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय की प्रो चांसलर डॉ अंजना राव, कुलपति प्रो.आरएस यादव, सैनिक स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. कुलदीप राव, रजिस्ट्रार डॉ मनोज कुमार वर्मा मौजूद रहे।
11 और 12 अक्तूबर को लगेगा भंडारा
बाबा मस्तनाथ मठ के महंत बाबा बालक नाथ ने बताया कि हरड़ पूजा में बाबा मस्तनाथ मठ के पीर महंत चांदनाथ की स्मृति में 11 और 12 अक्तूबर को भंडारा व शंखाढाल का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 11 अक्तूबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कार्यक्रम में शामिल होंगे जबकि 12 अक्तूबर को मोहन भागवत शामिल होंगे।

Advertisement
Advertisement
Tags :
उत्थानकीर्तिमानराष्ट्रसंप्रदायस्थापित