ठेकेदार के अधर में कार्य छोड़ने पर नपा प्रशासन झाड़ रहा पल्ला
उकलाना मंडी, 15 अक्तूबर (निस)
शहर के सौंदर्यीकरण के लिये उकलाना नगरपालिका द्वारा बुढाखेड़ा चुंगी से लेकर बारहहट्टा तक सड़क के चौड़ीकरण के लिये लगाया गया 82 लाख रुपये का टेंडर अब अधर में अटक गया है।
दरअसल ठेकेदार द्वारा बीच में काम छोड़कर जाने के कारण यह कार्य दुकानदारों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। दुकानदार जीतेश, जगी, राधेश्याम, हरीश, कर्ण, सतीश, प्रेम, जयसिंह आदि ने कहा कि त्यौहारी सीजन के चलते धूल मिट्टी
दुकानों के अंदर जा रही है और दुकानदार दिनभर परेशान हो रहे हैं। वहीं दूसरी ओर नगरपालिका प्रशासन इस ओर कोई कार्रवाई नहीं कर पा रहा है। सौंदर्यीकरण से पहले बिजली की पोलों को भी नहीं हटाया गया।
जब इस बारे में नगरपालिका के अतिरिक्त कनिष्ठ अभियंता ओमप्रकाश से बात की गई तो उन्होंने बताया कि वे इसका हल निकालने का प्रयास कर रहे हैं। वहीं फतेहाबाद के ठेकेदार अमित गर्ग ने बताया कि दुकानदारों की परेशानी से विकास कार्य को बंद कर दिया गया।
वहीं दुकानदारों ने आरोप लगाया कि सही तरीके से पैमाइश करके कार्य नहीं किया जा रहा है। दुकानदार नगरपालिका सचिव से भी मिलने के लिए नगरपालिका उकलाना में पंहुचे लेकिन आरोप है कि उनकी तरफ से कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिला।