For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

पुलिस इंस्पेक्टर की मां की हत्या की गुत्थी सुलझी, बहू ने ही गला दबाकर मार डाला

07:53 AM Nov 17, 2024 IST
पुलिस इंस्पेक्टर की मां की हत्या की गुत्थी सुलझी  बहू ने ही गला दबाकर मार डाला
Advertisement

यमुनानगर/जगाधरी, 16 नवंबर (हप्र)
यमुनानगर में दिल दिल दहला देने वाली घटना में पुलिस इंस्पेक्टर की पत्नी को ही अपनी सास की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। 11 नवंबर को पंचकूला में तैनात पुलिस इंस्पेक्टर निर्मल सिंह की पत्नी शिल्पी ने अपनी सास राजबाला की गला घोटकर हत्या कर दी थी और मामला लूटपाट का दिखाने के लिए सामान बिखेर दिया था। कल रात यमुनानगर पुलिस ने आरोपी शिल्पी को गिरफ्तार कर लिया।
डीएसपी राजेश ने बताया कि 11 नवंबर को शिल्पी का अपनी सास राजबाला से किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ और इसी दौरान शिल्पी ने गला दबाकर सास की हत्या कर दी और सामान को बिखेर दिया, ताकि मामला लूट का लगे। इसके बाद वह घर से बाहर निकल गई। उन्होंने बताया कि इस मामले की सीआईए 1, सीआईए 2, महिला एसएचओ सहित विभिन्न टीमों ने जांच की। मौके पर सीन ऑफ क्राइम की मदद से सबूत जुटाए गए। इसी दौरान आरोपी शिल्पी के हाथों पर खरोंच के व चोट के निशान पाए गए। जब उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो शिल्पी ने अपनी सास की हत्या का खुलासा हुआ। उन्होंने बताया कि अभी तक इस हत्या में अकेली शिल्पी का शामिल होना पाया गया है। शिल्पी की शादी निर्मल सिंह से करीब 14 वर्ष पहले हुई थी। दोनों के एक 12 साल का बेटा भी है। उन्होंने बताया कि आरोपी को रिमांड पर लेकर और पूछताछ की जाएगी।

Advertisement

11 नवंबर को दिया था वारदात को अंजाम

11 नवंबर को जब पूरा जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन कपाल मोचन मेले के उद्घाटन के अवसर पर बिलासपुर में मौजूद था। उसी समय पुलिस अधीक्षक को सूचना मिली के पंचकूला में तैनात पुलिस इंस्पेक्टर निर्मल सिंह की माता का मर्डर हो गया है। जिसके चलते पुलिस अधीक्षक, डीएसपी सहित विभिन्न टीमें मौके पर पहुंची। मौके पर डॉग स्क्वाड, सीन ऑफ क्राइम सहित विभिन्न टीमों और विशेषज्ञों की सहायता ली गई थी। इलाके में लगे कई सीसीटीवी कैमरे भी देखे गए, लेकिन किसी भी कैमरे में किसी का इस इलाके में आना जाना नजर नहीं आया। जिसके चलते बार-बार शक की सूई घर में ही किसी व्यक्ति के आरोपी होने की तरफ इशारा करती रही। जिसके चलते शिल्पी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो सच सामने आया।

Advertisement
Advertisement
Advertisement