For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

ग्रामीणों के दबाव में एक सप्ताह बाद हुई हत्यारोपियों की गिरफ्तारी

07:00 AM Jun 17, 2025 IST
ग्रामीणों के दबाव में एक सप्ताह बाद हुई हत्यारोपियों की गिरफ्तारी
Advertisement

झज्जर,16 जून (हप्र)
सप्ताहभर पूर्व गांव छोछी के एक ईंट-भट्ठे पर गांव समसपुर माजरा के एक युवक के मिले शव के मामले में आखिरकार युवक के परिजनों और गांव के ग्रामीणों का दबाव काम आया। पुलिस ने सोमवार को इस मामले में आरोपी ठहराए गए अक्षय नामक एक युवक व एक अन्य की गिरफ्तारी कर डाली। पुलिस की माने तो हत्या में उपयोग की गई जेसीबी मशीन,लोहे के हथौड़े व मोबाइल फोन की बरामदगी भी आरोपियों से की गई है। सोमवार को इस मामले में आक्रोष जताने के लिए समसपुर माजरा के काफी संख्या में ग्रामीण झज्जर लघु सचिवालय में डीसीपी से मिलने पहुंचे थे।
यहां उन्होंने मीडिया के सामने उन्होंने विकास की मौत को एक साधारण मौत न बताकर हत्या बताया और कहा कि वह इस मामले में नामजद शिकायत दे चुके हैं,लेकिन पुलिस उस पर कार्रवाई करने की बजाय जांच को उलटी दिशा में ले जा रही है। ग्रामीणों के साथ आए मृ़तक विकास के चचेरे भाई सोनू व ताऊ चांद सिंह ने कहा था कि मृतक विकास का अक्षय के साथ कारोबार था और उसकी नीयत कारोबार को लेकर विकास के प्रति ठीक नहीं थी। इसी के चलते याेजनाबद्ध तरीके से आरोपी अक्षय ने अन्य के साथ मिलकर पहले तो विकास की हत्या को अंजाम दिया और बाद में योजनाबद्ध तरीके से इसे हादसे में तबदील कर दिया। उन्होंने कहा कि विकास की हत्या से पहले आरोपी ने कारोबार की पॉवर आफ एटोर्नी भी ले ली थी।
पहले से ही भट्ठे पर एक गड्ढा खुदावाकर रखा गया था और बाद में योजनाबद्ध तरीके से हत्या किए जाने के बाद विकास के शव को इस गड्ढे में डाल दिया गया। ग्रामीणों द्वारा डीसीपी से मिलने के बाद और ठोस कार्रवाई का अाश्वासन मिलने के बाद ग्रामीण वापिस लौट गए,वहीं पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी की पुष्टि भी कर डाली।

Advertisement

Advertisement
Advertisement