For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

नप कर्मी ही लगा रहे कूड़े में आग, जनता को रोके कौन?

06:49 AM Nov 05, 2024 IST
नप कर्मी ही लगा रहे कूड़े में आग  जनता को रोके कौन
चरखी दादरी में सोमवार को खुले में डाले कूड़े में लगी आग से उठता धुंआ। -हप्र
Advertisement

प्रदीप साहू/हप्र
चरखी दादरी, 4 नवंबर
औरों को नसीहत, खुद मियां फजीहत। कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है चरखी दादरी शहर में, जहां स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने वाले सरकारी विभाग खुद ही खुले में कूड़ा डालकर आग लगा रहे हैं। एक तरफ जहां दादरी में एक्यूआई 300 पहुंच गया है, वहीं नगर परिषद के कर्मचारी नियमों की उल्लंघना कर रहे हैं।
उधर नगर परिषद अधिकारियों ने मामले में मिल रही शिकायतों की पुष्टि करते हुए पुलिस केस दर्ज करने की बात कही है। बता दें कि दिवाली के बाद से पूरे हरियाणा में एक्यूआई का स्तर बढ़ा है। कहीं पराली जलाई जा रही है तो दादरी में पराली जलाने का अब तक कोई मामला सामने नहीं आया है। बावजूद इसके दादरी में हवा प्रदूषित होती जा रही है।
इसका कारण यह है कि नगर परिषद की अनदेखी के चलते जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हैं, वहीं नगर परिषद के कर्मचारी खुले में कूड़ा डालकर आग भी लगा रहे हैं।
ऐसे में जिस विभाग के पास जनता को जागरूक करने का जिम्मा है, वहीं नियमों की उल्लंघना कर रहा है। कचरे के ढेर में लगाई जा रही आग के चलते हवा में जहर फैल रहा है और वातावरण लगातार प्रदूषित हो रहा है। नगर परिषद ने भी माना कि कूड़ा जलाने की शिकायत मिल रही है।

Advertisement

विभाग करेगा कड़ी कार्रवाई

नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी राजेश वर्मा ने बताया कि कूड़े को डंपिंग प्वाइंट पर डालने के लिए प्राइवेट एजेंसी को ठेका दिया गया है और वाहनों से लगातार कूड़ा उठाया जा रहा है। खुले में कूड़ा डालकर आग लगाने की शिकायतें मिली हैं, इस मामले में विभाग द्वारा कड़ी कार्रवाई की जाएगी और कूड़ा जलाने वालों पर पुलिस केस दर्ज करवाया जाएगा।

Advertisement
Advertisement
Advertisement