मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

निगमायुक्त ने कर्ण कैनाल का दौरा कर निर्माणाधीन सड़क की जांची गुणवत्ता

10:12 AM Dec 13, 2024 IST
बृहस्पतिवार को चेकिंग करती नगर निगम आयुक्त डॉ. वैशाली शर्मा। -हप्र

करनाल, 12 दिसंबर (हप्र)
नगर निगम आयुक्त डॉ. वैशाली शर्मा ने गुरूवार को शहर की कर्ण कैनाल (मुगल कैनाल) का दौरा कर यहां की निर्माणाधीन सड़क में प्रयुक्त सामग्री की गुणवत्ता चेक करने के साथ-साथ, मौजूद पार्कों की दशा देखी और यहां स्थित एक विद्यालय की ओर से किए गए अतिक्रमण को लेकर दुकानदारों की शिकायत पर भी गौर किया। कर्ण कैनाल से गुजरती जनता और यहां के दुकानदारों की सहूलियत की दृष्टि से आयुक्त का दौरा अति महत्वपूर्ण था।
जैसे ही आयुक्त ने विजिट शुरू की, उन्हें देख बड़ी संख्या में दुकानदार एकत्र हो गए और उन्होंने बारी-बारी से कई समस्याओं का जिक्र कर उनका समाधान करने की गुहार लगाई।
इसके पश्चात आयुक्त ने कर्ण कैनाल की पश्चिमी साइड में मुकम्मल हो चुकी सड़क की गुणवत्ता चेक की। चेकिंग के दौरान सड़क पर उखड़ी बजरी और कैनाल के साथ-साथ बनाई गई सोशल ड्रेन का लेवल सही न पाए जाने पर, निर्माणाधीन एजेंसी पर सख्त नाराजगी जाहिर की। इसे लेकर निगम अधिकारियों को निर्देश दिए कि पूरी सड़क की गुणवत्ता अच्छी तरह से चेक करके जो-जो खामियां मिले, उस पर तुरंत एक्शन लेकर एजेंसी पर पेनल्टी लगाएं। आखिर सड़क निर्माण की जिम्मेवारी कांट्रेक्टर की ही है, जो भी कमियां हों, समय रहते ठीक करें। इसके बाद भी खामियां मिलें, तो इसे ब्लैक लिस्ट करने में देरी न लगाएं। इसके अतिरिक्त दुकानदारों ने कर्ण कैनाल चौक पर राउण्ड अबाउट यानि गोल चक्कर बनवाने की भी मांग की। आयुक्त के दौरे में नगर निगम की कार्यकारी अभियंता मोनिका शर्मा व प्रियंका सैनी, तकनीकी विशेषज्ञ सतीश शर्मा, तकनीकी सलाहकर सुनील भल्ला और एचएसवीपी के एसडीओ मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement