मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

तीन करोड़ की लागत से अग्निशमन विभाग का बहुमंजिला भवन बनकर तैयार

08:49 AM May 12, 2025 IST

रामपुर बुशहर, 11 मई (हप्र)
रामपुर बुशहर उपमंडल को जल्द ही अग्निशमन विभाग का अपना आधुनिक सुविधाओं से लैस भवन मिलेगा। करीब तीन करोड़ की लागत से रामपुर बुशहर में अग्निशमन विभाग का यह बहुमंजिला भवन बनकर तैयार हो चुका है। इस बहुमंजिला भवन में पार्किंग, कार्यालय और कर्मियों के रहने की व्यवस्था होगी। इससे जहां समय रहते क्षेत्र में आग की घटनाओं पर काबू पाने में सहायता मिलेगी वहीं अधिकारियों और कर्मचारियों को भी अब राहत मिलेगी। काबिले जिक्र है कि वर्तमान समय में अग्निशमन विभाग का कार्यालय हेरिटेज भवन के एक कमरे में चल रहा है। केवल एक कमरे में कार्यालय चल रहा है। बैठने सहित कार्यालय संबंधी कार्यों को निपटाने में कर्मचारियों को भारी परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं। कर्मचारियों और लोगों की सुविधा को देखते हुए इस बहुमंजिला भवन का निर्माण कार्य वर्ष-2022 में शुरू किया गया था। अग्निशमन विभाग में वर्तमान में 21 कर्मचारी तैनात हैं। विभाग के पास दो बड़े अग्निशमन वाहन, एक छोटा वाहन और एक बाइक उपलब्ध है।

Advertisement

Advertisement