For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

पहाड़ों ने फिर ओढ़ी बर्फ की चादर

07:28 AM Feb 20, 2024 IST
पहाड़ों ने फिर ओढ़ी बर्फ की चादर
मनाली के पास सोमवार को सोलंग घाटी में बर्फबारी का मनमोहक नजारा। -प्रेट्र
Advertisement

शिमला/श्रीनगर : हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति, किन्नौर और कुल्लू के ऊंचे इलाकों में मध्यम से भारी स्तर की बर्फबारी हुई, वहीं जम्मू-कश्मीर में भी सोमवार को गुलमर्ग स्कीइंग रिसॉर्ट सहित ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फ पड़ी और मैदानी इलाकों में बारिश हुई। मौसम विभाग ने हिमाचल में आगे भारी से बहुत भारी बारिश/बर्फबारी होने, बिजली गरजने, ओले बरसने और तेज हवाएं चलने का अनुमान जताते हुए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है। मौसम विभाग ने बताया कि लाहौल-स्पीति जिले के कुसुमसेरी, केलोंग और हंसा में क्रमशः 50.6 सेंटीमीटर, 21 सेंटीमीटर और 10 सेंटीमीटर बर्फबारी हुई, जबकि किन्नौर जिले के काल्पा में 2 सेंटीमीटर बर्फबारी हुई। खबरों के अनुसार अटल सुरंग के दक्षिणी हिस्से समेत कुल्लू के ऊंचे इलाकों में रुक-रुक कर बर्फबारी हुई है और मनाली से आगे यातायात रोक दिया गया है। डलहौजी के ऊंचे इलाकों में भी बर्फबारी हुई है। कश्मीर में गुलमर्ग स्कीइंग रिसॉर्ट में पिछले 24 घंटों में लगभग 1.5 फुट बर्फबारी हुई है। गुलमर्ग बुधवार से चौथे ‘खेलो इंडिया शीतकालीन खेलों’ की मेजबानी करने वाला है। कुपवाड़ा, हंदवाड़ा और सोनमर्ग इलाकों में भी बर्फबारी हुई। श्रीनगर सहित घाटी के बाकी हिस्सों में रविवार से मध्यम से भारी बारिश हो रही है। जम्मू क्षेत्र में बारिश से रामबन जिले में दो स्थानों पर भूस्खलन के कारण श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग को बंद करना पड़ा है। अगले 48 घंटे में घाटी में बारिश जारी रहने की संभावना है। -एजेंसी

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×