मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सैनिक की मां व शहीद की वीरांगना के साथ घर में घुसकर मारपीट

09:08 AM Apr 14, 2025 IST
featuredImage featuredImage
वीरांगना महिला के साथ हुई मारपीट सीसीटीवी में हुई रिकॉर्ड। -हप्र

नारनौल, 13 अप्रैल (हप्र)
भारतीय सेना में कार्यरत एक सैनिक की मां व शहीद की वीरांगना के साथ पड़ोस में रहने वाले कुछ युवाओं द्वारा घर की दीवार फांदकर मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस बारे में सैनिक पुत्र की शिकायत पर पुलिस ने एक नामजद सहित चार से पांच अन्य युवाओं के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं इस हमले की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है। जिसमें युवक घर की दीवार फांदकर अंदर जाते तथा महिला की पिटाई करते दिखाई दे रहे हैं।
पुलिस को दी गई शिकायत में नांगल चौधरी थाना के अंतर्गत आने वाले गांव दोस्तपुर निवासी कृष्ण कुमार ने बताया कि वह भारतीय सेना में कार्यरत है तथा उसके पिता खुशीराम यादव शहीद हुए थे। बीते कल दिन के करीब डेढ़ बजे उसकी मां प्रेम देवी घर में अकेली थी। इसी बीच अचानक उसका पड़ोसी तथा मूल रूप से राजस्थान के नीमराणा के गांव नाहरेड़ा खुर्द निवासी रोहित अपने चार से पांच साथियों के साथ लाठी डंडे लेकर आया तथा घर की चारदीवारी कूद कर अंदर चला गया। घर के अंदर जाने के बाद उन्होंने उसकी मां के साथ दुर्व्यवहार किया तथा उस पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया।
वे उसको घर से बाहर चौक में घसीटते हुए लाए तथा वहां भी उससे मारपीट की। इससे उसकी मां के पैरों में काफी चोटें लगी। ये पड़ोसी पूर्व में भी कई बार जान से मारने की धमकी देते रहे हैं। इनकी एक शिकायत गत सात अप्रैल को भी थाने में दर्ज कराई थी। वे उसको जान से मारने की फिराक में हैं। इसलिए उसने घर पर सीसीटीवी कैमरे भी लगवाए हुए हैं। जिसमें ये पूरी वारदात कैद हो गई।

Advertisement

सैनिक ने लगाई परिवार की सलामती की गुहार
पुलिस को दी शिकायत में सैनिक ने लिखा है कि वह शहीद खुशीराम का इकलौता बेटा है। तथा वह भी भारतीय सेना में कार्यरत है। इसलिए वह पुलिस से चाहता है कि उसकी व उसके परिवार की रक्षा इन बदमाशों से की जाए।

Advertisement
Advertisement