मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

रेप मामले में आरोपी की मां बोली- बेटे को फंसाया

07:52 AM Jul 01, 2025 IST

हांसी, 30 जून (निस)
रेप केस में आरोपी पीयूष मित्तल की मां और पड़ोसी सोमवार को पुलिस अधीक्षक हांसी अमित यशवर्धन से मिले। उन्होंने मामले को लेकर अपनी आपत्तियां दर्ज करवाई। आरोपी की मां ने कहा कि उनके बेटे के खिलाफ दर्ज केस झूठा है। उसे बदनाम करने की साजिश है, वह मानसिक रूप से परेशान है और सुसाइड की कोशिश कर चुका है। आरोपी की मां ने आरोप लगाया कि पीड़िता और उसके परिवार ने मामला रफा-दफा करने के लिए 25 लाख रुपए मांगे थे। जब बात नहीं बनी, तो केस दर्ज करवा दिया। एक पड़ोसी ने बताया कि वे कई सालों से इस परिवार को जानते हैं। मामले में एक और पहलू सामने आया है। मई में पीयूष ने पीड़िता के पति और अन्य लोगों पर मारपीट का मुकदमा दर्ज करवाया था। मामले में दो लोग अभी जेल में हैं। आरोपी की मां का कहना है कि रेप का मामला उसी केस के बदले में दर्ज करवाया गया है। परिजनों ने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।

Advertisement

Advertisement