सरकार की ओर से मिलने वाला पैसा मेरे घर में नहीं होगा प्रयोग
08:22 AM Jan 05, 2025 IST
जींद (जुलाना), 4 जनवरी (हप्र)
जुलाना से कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट ने कहा कि सरकार की ओर से मिलने वाला एक भी पैसा उनके घर में प्रयोग नहीं किया जाएगा। सरकार की ओर से मिलने वाली पूरी राशि गांवों में विकास कार्यों में लगाई जाएगी। विनेश फोगाट शनिवार को पौली, किला जफरगढ़ व ब्राह्मणवास गांवों में आयोजित सभाओं को संबोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि जुलाना हलके में जो भी समस्याएं हैं वो उनको विधानसभा में प्रमुखता से उठाया जाएगा। क्षेत्र की समस्याओं का समाधान करवाना और क्षेत्र का विकास करवाना उनकी प्राथमिकता रहेगा। उन्होंने कहा कि सरकार नंदगढ़ गांव में सुंदर ब्रांच नहर टूटने से खराब हुई फसलों की जल्द से जल्द स्पेशल गिरदावरी करवाकर मुआवजा दे, ताकि किसानों को राहत मिल सके। उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनी और अधिकारियों को समाधान करने की बात कही।
Advertisement
Advertisement