मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

चलायमान औषधालय को झंडी दिखाकर किया सालासर धाम रवाना

07:17 AM Oct 11, 2024 IST
चलायमान औषधालय को झंडी दिखाकर सालासर धाम रवाना करते हुए पूर्व चेयरमैन कर्मबीर राठी।-निस

बहादुरगढ़, 10 अक्तूबर (निस)
नर सेवा नारायण सेवा संस्थान के पुराना औद्योगिक क्षेत्र स्थित औषधालय परिसर से एक चलायमान औषधालय चिकित्सकों व सेवादारों सहित सालासर धाम (राजस्थान) में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर लगाने के लिए रवाना हुआ। चलायमान औषधालय को पूर्व चेयरमैन कर्मबीर राठी ने झंडी दिखाकर रवाना किया। संस्थान में पहुंचने पर वैद्य देवेंद्र रोहिल्ला ने कर्मबीर राठी का सम्मान किया।
पूर्व चेयरमैन कर्मबीर राठी ने वैद्य देवेंद्र रोहिल्ला द्वारा समय-समय पर विभिन्न धार्मिक स्थलों पर लगाए जाने वाले नि:शुल्क शिविरों के माध्यम से श्रद्धालुओं की चिकित्सा सेवा करने को नेक व पुण्य का कार्य बताया। उन्होंने कहा कि वैद्य देवेंद्र रोहिल्ला नर सेवा नारायण सेवा संस्थान के माध्यम से 1980 से नि:शुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा सेवा के माध्यम से समाज को रोगमुक्त बनाने का सराहनीय कार्य कर रहे हैं। शिविर के बारे में जानकारी देते हुए वैद्य देवेंद्र रोहिल्ला ने बताया कि 10 से 17 अक्तूबर तक राजस्थान के सालासर धाम में लगने वाले मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को नि:शुल्क चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने के लिए संस्थान द्वारा चिकित्सा शिविर लगाया जाएगा। इस अवसर पर आनंद रोहिल्ला, नरेश रोहिल्ला,रामनिवास, डाॅ. राहुल, विनोद पोद्दार, हरीश, स्नेहप्रकाश, अंजना देवी, नीलम देवी, लतिका सहित सेवादार मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement