For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

विधायक ने सफाई योद्धाओं को किया इंदौर के लिए रवाना

10:31 AM Apr 28, 2025 IST
विधायक ने सफाई योद्धाओं को किया इंदौर के लिए रवाना
रेवाड़ी में रविवार को सफाई योद्धाओं को रवाना करते विधायक लक्ष्मण सिंह यादव। -हप्र
Advertisement

रेवाड़ी, 27 अप्रैल (हप्र)
रेवाड़ी को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने की मुहिम में जुटे रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण सिंह यादव की अगुवाई में रविवार को दो दर्जन से अधिक सफाई योद्धाओं व सफाई अभियान से जुड़े गणमान्य लोगों का दल देश के सबसे सुंदर शहर इंदौर के लिए रवाना हुआ। रेवाड़ी विधायक ने प्रतिनिधिमंडल की बस को झंडी दिखाकर रवाना किया। यह दल इंदौर की सफाई व्यवस्था, नगर परिषद की कार्यप्रणाली समेत विभिन्न विषयों पर विचारों का आदान-प्रदान कर स्वच्छता को लेकर गहन मंथन करेगा।
यात्रियों की बस को झंडी दिखाकर रवाना करने के दौरान रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि उनका सपना रेवाड़ी को एक स्वच्छ, साफ-सुधरा तथा हरा-भरा शहर बनाने का है। इसके लिए वह हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। इस दिशा में उनकी देखरेख में पिछले 26 सप्ताह से शहर के विभिन्न स्थानों पर सफाई अभियान चलाए जा चुके हैं। निजी स्कूल संचालकों व औद्योगिक प्रतिष्ठानों को शहर के विभिन्न चौक व रोड़ गोद देकर उनकी सफाई व्यवस्था के साथ-साथ उन्हें सुंदर बनाए जाने का जिम्मा सौंपा गया है।
विधायक ने बताया कि इसी कड़ी में सफाई अभियान से जुड़े योद्धाओं का एक दल आज उनके साथ इंदौर के लिए रवाना हो रहा है। यह दल आगामी दो दिनों तक इंदौर में रहेगा तथा वहां की सफाई व्यवस्था, कार्यप्रणाली, बदहाल शहर से सबसे सुंदर बनने की यात्रा पर जमकर मंथन करेगा। उन्होंने यह भी बताया कि इस दल को पांच टीमों में विभाजित किया गया है। जो इंदौर की सार्वजनिक शौचालय व्यवस्था, ठोस कचरा प्रबंधन, सीवरेज निकासी प्रणाली व वायु प्रदूषण नियंत्रण तथा पानी के संरक्षण आदि विषयों पर जानकारी हासिल करेगा।

Advertisement

Advertisement
Advertisement