For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

विधायक ने सदन में उठाई किसानों की मांग, किसान नेताओं ने जताया आभार

10:29 AM Nov 16, 2024 IST
विधायक ने सदन में उठाई किसानों की मांग  किसान नेताओं ने जताया आभार
उचाना में शुक्रवार को धरने पर मौजूद किसान। -हप्र
Advertisement

उचाना (जींद) 15 नवंबर(हप्र)
उचाना के भाजपा विधायक देवेंद्र अत्री द्वारा अपने हलके के किसान नेताओं और किसानों से किए गए वायदे के बाद उनकी मांगों को विधानसभा में उठाए जाने से गई मांगों पर किसान नेता और किसान विधायक के मुरीद हो गए हैं। उचाना उपमंडल कार्यालय पर 723 दिन से चल रहे किसानों के धरने पर शुक्रवार को किसान नेताओं और किसानों ने विधायक देवेंद्र अत्री की खुलकर तारीफ की।
विधायक देवेंद्र अत्री द्वारा ढाकल कोठी से रजबाहा, बरसोला माइनर में 7 दिन की बजाए 15 दिन नहरी पानी छोड़े जाने, विद्यार्थियों के लिए सरकारी कॉलेज, अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार सहित अन्य मांगों को विधानसभा में उठाए जाने पर किसान नेताओं ने कहा कि जो नया विधायक चुना गया है, वो काम में विश्वास रखता है, जबकि जिनके नाम बड़े थे, उन्होंने कभी हमारी मांगों की तरफ ध्यान नहीं दिया। अत्री ने जो वादा किसानों से किया था, उस पर विधायक खरे उतरे हैं।
धरना संयोजक आजाद पालवां ने कहा कि ढाकल हैड से अगर रजबाहा निकल जाता है तो किसानों की किस्मत ही बदल जाएगी। इससे उचाना क्षेत्र में खुशहाली आएगी। उचाना में सरकारी कॉलेज, लितानी रोड रेलवे फाटक पर फुटओवर ब्रिज, अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी सहित जो भी मांगें किसानों की थी, सभी को नव-निर्वाचित विधायक देवेंद्र अत्री ने मजबूती से विधानसभा में उठाया है। इसके लिए आजाद पालवां और उनके साथियों ने विधायक देवेंद्र अत्री का आभार जताया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement