मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

विधायक ने रेवाड़ी को स्वच्छ, सुंदर बनाने की मुहिम के तहत डंपिंग यार्ड में किया हवन-यज्ञ

08:11 AM Apr 13, 2025 IST
रेवाड़ी के अंबेडकर चौक स्थित डंपिंग यार्ड में हवन-यज्ञ करते विधायक लक्ष्मण सिंह व उनकी पत्नी।-हप्र

रेवाड़ी, 12 अप्रैल (हप्र)
रेवाड़ी को स्वच्छ व सुंदर बनाने की मुहिम को लेकर विधायक लक्ष्मण सिंह यादव के नेतृत्व में शनिवार को नगर के अंबेडकर चौक से धक्का बस्ती व वाल्मीकि चौक से राज इंटरनेशनल स्कूल तक मेगा सफाई अभियान चलाया गया। दिलचस्प बात यह कि अंबेडकर चौक पर बने अस्थाई डंपिंग यार्ड परिसर को साफ-सुथरा बनाकर यहां हवन-यज्ञ किया गया। जिसमें विधायक की पत्नी सविता यादव सहित सैकड़ों की संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया।
अभियान के दौरान समाज प्रधान मुबिन खान के नेतृत्व में मुस्लिम समाज के लोगों ने विधायक का फूलमालाओं से स्वागत किया और चलाए जा रहे सफाई अभियान की सराहना की। इस मौके पर राज इंटरनेश्नल स्कूल के विद्यार्थियों ने जागरुकता रैली निकालकर सभी को सफाई के लिए प्रेरित किया। स्कूल में आयोजित समापन समारोह के दौरान सभी को स्वच्छ रेवाड़ी की शपथ दिलाई गई। साथ ही सफाई योद्धाओं को सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर स्कूल चेयरमैन राजेंद्र सैनी, निदेशक नवीन सैनी, जितेंद्र सैनी, हेमंत सैनी व जयश्री सैनी भी मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement