नारायणगढ़ की विधायक ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
07:59 AM Jan 24, 2025 IST
Advertisement
नारायणगढ़ (निस)
Advertisement
विधायक शैली चौधरी ने नारायणगढ़ शहर में साफ-सफाई की व्यवस्था को ठीक करवाये जाने व घरों से कूड़ा एकत्र करवाये जाने के लिए जल्द नगरपालिका कार्यालय से टेंडर लगावाने, शहर में बंद पड़ी स्ट्रीट लाइटों को ठीक करवाने, शहर में घूम रहे बंदरों व बेसहारा पशुओं का उचित प्रबंध करवाने, शहर के सभी पार्कों के उचित रखरखाव व साफ-सफाई करवाने, शहर में सड़क के बीच बने डिवाइडरों की मरम्मत करवाने तथा शहर के सभी वार्डों में टूटी गलियों, नालियों, बरसाती नालों व सड़कों का पुन: निर्माण करवाने की मांग को लेकर एसडीएम नारायणगढ़ शाश्वत सांगवान को ज्ञापन सौंपा। एसडीएम शाश्वत सांगवान ने सभी समस्याओं का जल्द समाधान करवाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर पार्षद नरेन्द्र देव शर्मा, देश बंधु जिंदल, संदीप नखडौली, अमित विकास व जितेन्द्र सिंह मौजूद थे।
Advertisement
Advertisement