मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

विधायक ने सुनीं लोगों की समस्याएं

07:23 AM Jun 13, 2025 IST

बीबीएन, 12 जून (निस)
दून के विधायक राम कुमार चौधरी ने कहा कि क्षेत्र के लोगों को घर द्वार पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाना उनकी प्राथमिकता है। राम कुमार ने आज बद्दी तहसील के मानपुरा में 10 लाख रुपए की राशि से नवनिर्मित, फील्ड कानूनगो कार्यालय का लोकार्पण किया। राम कुमार चौधरी ने कहा कि मानपुरा में फील्ड कानूनगो कार्यालय खुलने से क्षेत्र के लोगों को घर द्वार सुविधा मिलेगी और उन्हें राजस्व कार्यों के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। राजस्व से संबंधित सभी कार्य स्थानीय स्तर पर इसी कार्यालय से संचालित किए जाएंगे, जिससे क्षेत्रवासियों के समय और धन की भी बचत होगी। उन्होंने कहा कि गत ढाई वर्षों में दून विधानसभा क्षेत्र में प्रशासनिक और विकासात्मक दृष्टिकोण से कई महत्वपूर्ण कार्यालय खोले गए हैं। उन्होंने कहा कि दून विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं पर लगभग 200 करोड़ रुपये व्यय किए जा रहे हैं, जिनका लाभ शीघ्र ही आम जनता को प्राप्त होने लगेगा। उन्होंने शीघ्र ही बरोटवाला तथा पट्टा में भी कानूगो कार्यालय खोलने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर उन्होंने लोगों की जन समस्याएं भी सुनीं और इन्हें शीघ्र निपटान के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।

Advertisement

Advertisement