मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

विधायक ने 58 लाख के दो विकास कार्यों का किया शिलान्यास

09:17 AM Jan 22, 2025 IST
करनाल में विधायक जगमोहन आनंद मंगलवार को विकास कार्यों का शिलान्यास करते हुए। -हप्र

करनाल (हप्र) : करनाल के विधायक जगमोहन आनंद ने मंगलवार को शहर में 58 लाख रुपये के दो विकास कार्यों की आधारशिला रखी। उन्होंने वार्ड-8 के सेक्टर-14 में कम्यूनिटी सेंटर के पास दीवार और सेक्टर-5 में ट्यूबवेल की इंस्टालेशन की आधारशिला रखी। उन्होंने मौके पर पहुंचे लोगों को लड्डू खिलाकर बधाई दी। विधायक जगमोहन आनंद वार्ड-8 के सेक्टर-5 में पहुंचे। यहां उन्होंने ट्यूबवेल इंस्टालेशन के कार्य का शुभारंभ किया। इस कार्य पर कुल 38 लाख रुपये की लागत आएगी। इस दौरान बड़ी संख्या में सेक्टरवासी पहुंचे। इसके उपरांत विधायक जगमोहन आनंद वार्ड-8 के सेक्टर-14 में पहुंचे। यहां उन्होंने कम्यूनिटी सेंटर के पास दीवार के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इस कार्य में कुल 20 लाख रुपये की लागत आएगी। विधायक ने भूमि पूजन कर कार्य का शुभारंभ किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस कार्य को जल्द से जल्द पूरा किया जाए और निर्माण कार्य भी गुणवत्तापूर्वक किया जाए। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल के प्रतिनिधि कविंद्र राणा, वरिष्ठ नेता अशोक भंडारी, चेयरपर्सन मेघा भंडारी जी, पूर्व मंडल अध्यक्ष सुनील गुप्ता, राकेश बत्रा एवं संकल्प भंडारी सहित स्थानीय निवासी मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement