For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

विधायक ने किया निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज के कार्य का निरीक्षण

08:36 AM Jul 28, 2024 IST
विधायक ने किया निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज के कार्य का निरीक्षण
राजपुरा में शनिवार को विधायक नीना मित्तल निर्माणाधीन ओवरब्रिज के निरीक्षण के दौरान अधिकारियों से बात करते हुए। -निस
Advertisement

राजपुरा, 27 जुलाई (निस)
कांग्रेस सरकार के समय से राजपुरा-सरहिंद रोड पर निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज के कार्य का निरीक्षण करने के अलावा राजपुरा से चंडीगढ़ रेलवे ओवरब्रिज की मरम्मत के कार्य के बारे जानकारी प्राप्त करने के लिये विधायक नीना मित्तल रेलवे ठेकेदारों व पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के साथ पहुंचीं और पिछले लगभग चार साल से परेशान दुकानदारों को दीपवली से पहले ओवरब्रिज को शुरू करने का आश्वासन दिया। उन्होंने नेशनल हाईवे से नलास मंदिर को जाने वाली सड़क पर अंडरपास का कार्य भी 15 अगस्त के बाद शुरू करने का आश्वासन दिया।
पत्रकारों से बात करते हुए विधायक नीना मित्तल ने बताया कि पिछले लम्बे समय से परेशान हो रहे राजपुरा शहर व महिंदर गंज के दुकानदारों को ओवरब्रिज निर्माण के कारण अपने कारोबार में काफी नुकसान उठाना प़ड़ा लेकिन इस बार दीपावली से पहले पुल का निर्माण मुकम्मल कर इलाके के लोगों के लिये खोल दिया जायेगा। विधायक नीना मित्तल ने बताया कि रेलवे लाइन के ऊपर का हिस्सा बना रहे इंजीनियरों ने विश्वास दिलाया है कि 31 अगस्त तक वे अपना कार्य मुकम्मल कर लेंगे और उसके बाद पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों का कार्य लगभग दो महीने का है। उसे पूरा करने के बाद ओवरब्रिज को चालू कर दिया जायेगा। विधायक ने बताया कि राजपुरा से चंडीगढ़ रोड को जाने वाला ओवरब्रिज, जो मरम्मत के चलते बंद है, को भी 15 अगस्त तक खोल दिया जायेगा। इस मौके पर मौजूद पीडब्ल्यूडी के एसडीओ यादविंदर ने बताया कि विभाग का कार्य रेलवे लाइन के दोनों तरफ मुकम्मल है, जब रेलवे की ओर से अपना कार्य मुकम्मल कर लिया जायेगा तो उसके दो महीने के भीतर ही पुल निर्माण का बाकी काम मुकम्मल कर लिया जायेगा। इस मौके पर नगर कौंसिल के उप प्रधान राजेश शर्मा, पूर्व पार्षद राम सरन व अन्य अधिकारी तथा दुकानदार भी मौजूद थे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×