विधायक ने किया सुखना चो की सफाई का निरीक्षण
जीरकपुर, 4 जून (हप्र)
घग्गर व बुड्ढा नाला कमेटी की जांच के बाद डेराबस्सी के विधायक कुलजीत सिंह रंधावा ने प्रशासन व जल निकासी विभाग के अन्य अधिकारियों के साथ मानसून से पहले बलटाना चौकी क्षेत्र के पास सुखना चो की सफाई का निरीक्षण किया। विधायक रंधावा ने जल निकासी विभाग के अधिकारियों को जीरकपुर स्थित सुखना चो की सफाई के लिए समय पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने ड्रेनेज विभाग के कार्यपालक अधिकारी व नगर परिषद को भी निर्देश दिया कि जिन व्यावसायिक भवनों व कॉलोनियों के निर्माण से बारिश के पानी का बहाव बाधित हो रहा है, उन्हें चिन्हित किया जाए। विधायक रंधावा ने कहा कि बरसात के मौसम में कोई परेशानी न हो, इसलिए सफाई कार्य में तेजी लाई गई है। उन्होंने कहा कि बारिश के पानी की निकासी के लिए शहर में विशेष ड्रेनेज पाइप लगाने के निर्देश दिए गए हैं ताकि बारिश का पानी सड़कों पर न ठहर सके।