मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

विधायक ने स्कूल में सोलर सिस्टम व वाटर कूलर का उद्घाटन किया

07:12 AM Jan 21, 2025 IST
रेवाड़ी के स्कूल में मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित करते विधायक। -हप्र

रेवाड़ी, 20 जनवरी (हप्र)
गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में ग्रीन हेक व सीसीएसई के माध्यम से प्रयोग फाउंडेशन द्वारा लगाए 5 किलोवाट के सोलर सिस्टम तथा वाटर कूलर का विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने मेधावी छात्राओं को भी सम्मानित किया। प्रिंसिपल धर्मबीर सिंह की अगुवाई में स्टाफ सदस्यों एवं संगठन पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथि लक्ष्मण सिंह यादव का स्वागत किया। सोलर सिस्टम एवं वाटर कूलर का उद्घाटन करने के उपरांत समारोह को संबोधित करते हुए विधायक लक्ष्मण यादव ने कहा कि संगठन की ओर से स्कूल में सोलर पैनल व वाटर कूलर लगवाकर सराहनीय कार्य किया गया है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सरकार सोलर पावर को बढ़ाने पर विशेष जोर दे रही है।
विधायक ने मेधावी छात्राओं को सम्मानित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार शिक्षा के गुणात्मक सुधार पर विशेष जोर दे रही है। मौके पर मिथलेश कुमार, योगेश गुप्ता, रविंद्र शर्मा, जेम्स शुक्ला, हिमांशु शर्मा, डीएम यादव समेत स्कूल स्टाफ मौजूद था।

Advertisement

Advertisement