विधायक ने किया नवनिर्मित शिव मंदिर के गेट का लोकार्पण
08:06 AM Jan 01, 2025 IST
Advertisement
रेवाड़ी, 31 दिसंबर (हप्र)
विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा है कि अपनी नेक कमाई से सामाजिक तथा धार्मिक कार्य करवाना सबसे बड़ी मानव सेवा है। समाजसेवी कप्तान भीम सिंह एवं उनका परिवार लंबे समय से सामाजिक तथा धार्मिक कार्यों में अपना सहयोग करता आ रहा है। विधायक मंगलवार को गांव गज्जीवास में कप्तान भीम सिंह की ओर से पत्नी की स्मृति में नवनिर्मित शिव मंदिर के गेट के लोकार्पण करने के उपरांत ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में विधायक ने बुजुर्गों एवं गणमान्य लोगों को सम्मानित भी किया। विधायक लक्ष्मण सिंह ने कहा कि हमारी सनातनी संस्कृति में दान-पुण्य एवं सेवा आदि का विशेष महत्व है।
Advertisement
Advertisement