विधायक ने समस्याओं के समाधान के लिए एसडीएम को सौंपा मांग-पत्र
नारायणगढ़, 24 अक्तूबर (निस)
विधायक शैली चौधरी ने एसडीएम नारायणगढ़ शाश्वत सांगवान को एक मांग-पत्र के माध्यम से हलका नारायणगढ़ की विभिन्न समस्याओं से अवगत करवाया। विधायक ने बताया कि मंडियों से किसानों की धान की फसल का उठान जल्द करवाया जाये व पेमेंट जल्द करवाई जाये, किसानों को डीएपी खाद उपलब्ध करवाई जाये, सब्सिडी वाला गेहूं का बीज उपलब्ध करवाया जाये, धान के अवशेष जलाने पर सख्त कार्रवाई न कर सरकार द्वारा किसानों को आधुनिक मशीनें उपलब्ध करवाई जाएं ताकि वे अपने खेत में अवशेष न जलायें।
विधायक ने बताया कि मांग-पत्र में नारायणगढ़ शहर की साफ-सफाई की व्यवस्था व लाइटों को ठीक करवाया जाये, पार्क की साफ-सफाई की व्यवस्था ठीक करवाई जाये, नारायणगढ़ शहर के मुख्य नालों की सफाई करवाई जाये, नारायणगढ़ शहर की सड़कों को ठीक करवाया जाये, शहर में घूम रहे बेसहारा पशुओं व बंदरों से लोगों को राहत दिलवाई जाये, हलका नारायणगढ़ में फॉगिंग करवाई जाये व नगरपालिका व तहसील कार्यालय में जनता को होने वाली परेशानियों का समाधान किया जाये तथा नारायणगढ़ के मुख्य बाजार की क्षतिग्रस्त सड़क को बनवाया जाये।
एसडीएम ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिये हैं।