For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

200 पेड़ पौधे लगाकर विधायक ने दिया पर्यावरण बचाने का संदेश

01:32 AM Jul 07, 2025 IST
200 पेड़ पौधे लगाकर विधायक ने दिया पर्यावरण बचाने का संदेश
पौधारोपण कार्यक्रम में भाग लेते नारनौल विधायक ओम प्रकाश यादव। -हप्र
Advertisement

नारनौल, 6 जुलाई (हप्र)

Advertisement

विधायक एवं पूर्व मंत्री ओम प्रकाश यादव ने अपने विधानसभा क्षेत्र के गांव पटीकरा में हरित वसुंधरा आधार समिति द्वारा आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शिरकत की। इस अवसर पर विधायक ओम प्रकाश यादव ने लगभग 200 पौधे लगाकर पर्यावरण बचाने का संदेश दिया।
ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा की बधाई की पात्र हैं हरित वसुंधरा आधार समिति जो पेड़ पौधे लगाकर पर्यावरण को बचाने का कार्य कर रहे हैं जिसकी जितनी प्रशंसा की जाए उतनी ही कम है। उन्होंने कहा कि बरसात का मौसम चल रहा है प्रत्येक व्यक्ति को पेड़ पौधे अवश्य लगाने चाहिए साथ ही यह संकल्प लेना चाहिए कि जब तक यह पेड़ पौधे बड़े नहीं होते हम उनकी देखभाल भी करेंगे। उन्होंने कहा कि बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए पेड़ पौधे लगाने बहुत जरूरी है पेड़ पौधों से हमें महत्वपूर्ण जड़ी बूटियां भी मिलती है जो हमारे जीवन रक्षक दवाइयां बनाने में सहायक सिद्ध होती हैं। इस मौके पर योगेश त्यागी पार्षद, सुरेश चेयरमैन, प्रकाश यादव, सुभाष पूर्व सरपंच, बाबूलाल यादव सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement