For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

विधायक ने 4 स्कूलों को दिए सवा लाख के चेक

08:25 AM Feb 05, 2025 IST
विधायक ने 4 स्कूलों को दिए सवा लाख के चेक
Advertisement

हांसी, 4 फरवरी (निस)
आटो मार्केट स्थित आईडीबीआई बैंक परिसर में एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसमें विधायक विनोद भयाना ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर हलके के चार सरकारी स्कूलों को 1,25,000 रुपए की राशि के चेक वितरित किए। भयाना ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सीएसआर सामाजिक दायित्व नीति योजना के तहत बैंकों द्वारा समय-समय पर समाज उत्थान में गतिविधियों का आयोजन किया जाता है। आईडीबीआई बैंक द्वारा भी इस योजना के तहत सरकारी विद्यालयों में और सुविधाएं जुटाने के लिए यह राशि उपलब्ध करवाई गई है।
शाखा प्रबंधक सुरेंद्र मोंगा ने बताया कि बैंक द्वारा सीएसआर योजना के तहत क्षेत्र के राजकीय माडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हांसी, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हांसी, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुम्भा तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सिसाय को यह राशि उपलब्ध करवाई गई है।
इस अवसर पर भाजपा नेता राजपाल यादव, विनोद सैनी, विधायक के निधि सचिव रवि अरोड़ा, सुरेश ठकराल, बैंक प्रबंधक कुलदीप सिंह, रोहित परुथी, राजन सिंह, दीक्षा भल्ला, मोनू कुमारी, खुशबू, कपिल, ईशा रानी
उपस्थित रहीं।

Advertisement

Advertisement
Advertisement