For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

रेवाड़ी को साफ-सुथरा बनाने के लिए विधायक ने बुलाई संगठनों की बैठक

07:35 AM Nov 22, 2024 IST
रेवाड़ी को साफ सुथरा बनाने के लिए विधायक ने बुलाई संगठनों की बैठक
रेवाड़ी के रेस्ट हाउस में बृहस्पतिवार को पत्रकारों को संबोधित करते विधायक लक्ष्मण सिंह यादव। -हप्र
Advertisement

रेवाड़ी, 21 नवंबर (हप्र)
रेवाड़ी को स्वच्छ एवं साफ-सुथरा बनाने की मुहीम में तत्परता से जुटे रेवाड़ी के विधायक लक्ष्मण सिंह यादव के आह्वान पर चलाये जाने वाले विशेष सफाई अभियान के तहत 23 नवंबर को सुबह 7 से 9 बजे तक सर्कुलर रोड को नीट एंड क्लीन बनाने की पहल की जाएगी। इस अभियान को कामयाब बनाने के लिए गठित की गई चार टीमें रेवाड़ी की लाइफलाइन कहे जाने वाले सर्कुलर रोड पर स्वच्छता अभियान चलाएगी। विधायक ने इस मुहिम को सफल बनाने के लिए सभी से सहयोग की भी अपील की है। इस मुहिम को जन-जन तक पहुंचाने के लिए विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने बृहस्पतिवार को गढ़ी बोलनी रोड स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में पत्रकारवार्ता को संबोधित किया। इस अवसर पर शहर को स्वच्छ बनाने की मुहिम में जुटे विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी भी मौजूद रहे। विधायक ने कहा कि रेवाड़ी जनता ने उन्हें अपना भरपूर आशीर्वाद देकर चंडीगढ़ पहुंचाया है। अब आमजन की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए वे कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे।
विधानसभा के पहले सत्र में ही उन्होंने रेवाड़ी व धारूहेड़ा के बस स्टैंड, शहर के बाजारों की सीसी सड़कों के निर्माण, ब्वॉयल कॉलेज का निर्माण व धारूहेड़ा के अस्पताल को स्थानांतरित किये जाने संबंधी बड़ी मांगों को प्रमुखता से उठाया है। वहीं, दूसरी ओर रेवाड़ी को साफ-सुथरा एवं स्वच्छ बनाने के लिए बड़ी मुहिम को चलाया जा रहा है। इसी उद्देश्य को लेकर शहर के विभिन्न व्यापारिक संगठनों, सामाजिक संगठनों, प्रशासनिक अधिकारियों, नगर पार्षदों व जनप्रतिनिधियों के साथ बैठकें की जा चुकी है। इसी कड़ी में सभी की सहमति से माह के प्रत्येक अंतिम रविवार को शहर या ग्रामीण क्षेत्र में विशेष मेगा सफाई अभियान चलाने का निर्णय लिया गया।
इसका आगाज 23 नवंबर को किया जाएगा। विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि 23 नवंबर को सुबह सात से लेकर नौ बजे तक सर्कुलर रोड पर महा सफाई अभियान चलाया जाएगा। इसमें उनके साथ शहर के विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। उन्होंने आम आदमी की भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया। उन्होंने शहर की समस्याओं के समाधान के लिए जल्द ही एक टोलफ्री नंबर भी जारी करने की बात कही।

Advertisement

Advertisement
Advertisement