मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

विधायक ने दिलाया भरोसा, विधानसभा में उठाएंगे मुद्दा

08:55 AM Jul 11, 2023 IST
सोनीपत में सोमवार को विधायक सुरेंद्र पंवार को ज्ञापन सौंपते कर्मचारी।-हप्र

सोनीपत, 10 जुलाई (हप्र)
सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के बैनर तले सैकड़ों कर्मचारियों ने सोमवार को विधायक सुरेंद्र पंवार के सेक्टर-15 स्थित निवास स्थान पर पहुंचकर अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपकर उनकी आवाज बुलंद करने का आग्रह किया। विधायक ने कर्मचारियों को आश्वासन दिया है कि मांगों को आगामी विधानसभा सत्र में पुरजोर तरीके से उठाया जाएगा।
विधायक पंवार को सोमवार को दिए ज्ञापन में कर्मचारियों ने बताया कि सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा राज्य के सरकारी विभागों और अर्धसरकारी निकायों के कर्मचारियों का प्रतिनिधि संगठन है। कर्मचारी नेताओं ने कहा कि कर्मचारियों की सेवाएं नियमित करने, समान वेतन भत्ते, सुविधाएं व सेवा सुरक्षा की गारंटी मुहैया करवानी चाहिए। दो साल की सेवा आधार पर लगे सभी प्रकार के कर्मचारियों को नियमित करने की नीति बनाई जाए। कच्चे कर्मचारियों को पक्के कर्मचारियों के बराबर वेतन भत्ते, एक्सग्रेशिया व अन्य सभी लाभ दिया जाए और सेवा सुरक्षा की गारंटी दी जाए।

Advertisement

Advertisement
Tags :
उठाएंगे’दिलायाभरोसामुद्दाविधानसभाविधायक,