स्कूटी में रखे थे पौने सात लाख रुपये, हथियारबंद बदमाश आए छीन ले गये, कलांवाली का मामला
रोहित जैन
कालांवाली, 12 अगस्त
शहर कालांवाली के पुराना पंचरत्न सिनेमा रोड पर बैंक में कैश जमा करवाने जा रहे एक मित्र बैंक चलाने वाले व्यक्ति से तीन हथियारबंद युवक स्कूटी छीन ले गये। स्कूटी में रखे थे पौने सात लाख रुपये। बदमाश स्कूटी छीनकर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने पर डायल 112 व एसएचओ भी तुरंत मौके पर पहुंचे और घटना का शिकार हुए व्यक्ति से पूछताछ की। पुलिस ने क्षेत्र में नाकाबंदी भी करवा दी है, ताकि लुटेरों का जल्द से जल्द सुराग लगाया जा सके।
जानकारी अनुसार कालांवाली निवासी विपिन पुत्र हरबंसलाल पुरानी मंडल रेलवे स्टेशन के सामने मित्र बंैक चलाता है। सोमवार की सुबह करीब साढ़े 10 बजे उसका पिता हरबंसलाल पुत्र गिरधारीलाल अपनी स्कूटी लेकर बैंक में कैश जमा करवाने जा रहा था। उसके पास स्कूटी की डिग्गी में करीब 6.40 लाख रुपए की नगदी थी। जैसे ही वह ब्रेकर के निकट पहुंचा तो दो बाइक पर सवार होकर आए तीन नकाबपोश बदमाशों ने तेजधार हथियार दिखाते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए स्कूटी छीन ली और पंजाब बस स्टैंड की ओर भाग गए। उसने तुरंत डायल 112 पर घटना की सूचना दी। इसके बाद एसएचओ विक्रम भी टीम सहित मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस ने शहर में नाकाबंदी भी करवा दी है, ताकि लुटेरों का सुराग लगाया जा सके। वहीं पुलिस सीसीटीवी फुटेज की भी जांच कर रही है, ताकि लुटेरों का जल्द से जल्द सुराग लगाया जा सके।