एक्सिस बैंक से छह लाख रुपये लूट ले गए बदमाश
08:00 AM Jul 26, 2024 IST
Advertisement
रोहतक, 25 जुलाई (निस)
गांव डोभ स्थित एक्सिस बैंक की शाखा से बदमाश हथियारों के बल पर 6 लाख रुपये लूट ले गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और इस बारे में जांच पड़ताल की लेकिन बदमाशों के बारे में कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस के अनुसार वीरवार देर शाम को चार युवक हथियारों के साथ गांव डोभ स्थित एक्सिस बैंक की शाखा में पहुंचे और कर्मचारियों को जान से मारने की धमकी देकर करीब छह लाख रुपये लूट ले गए। कर्मचारियों ने पुलिस को बताया कि चारों युवक स्थानीय भाषा बोल रहे थे, इसके बाद पुलिस ने नाकेबंदी कर वाहनों की जांच पड़ताल की, लेकिन लुटेरों का कोई भी सुराग पुलिस को नहीं मिला।
Advertisement
Advertisement