पिस्तौल के बल पर शराब ठेके से नकदी लूट ले गए बदमाश
रेवाड़ी, 31 जनवरी (हप्र)
गांव बासदूदा स्थित शराब ठेके से 2 नकाबपोश बदमाश दिनदहाड़े पिस्तौल के बल पर सेल्समैन से नकदी लूट ले गए। खोल थाना पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
ठेके के मालिक गांव मनेठी निवासी विजय सिंह ने पुलिस को बताया कि उसने मनेठी-पाडला सर्किल के शराब ठेके ले रखे हैं तथा एक ब्रांच गांव बासदूदा में है, जिस पर एक माह से बतौर सेल्समैन अनुराग उर्फ अखलेश गांव कुंवरपुर बनवासी छिवरामऊ कन्नोज उतरप्रदेश कार्यरत है। 30 जनवरी को दोपहर करीब 2 बजे जब वह घर पर था तो सेल्समैन का फोन आया कि ठेके पर लूट हो गई है। ठेके पर 2 युवक मुंह पर कपड़ा बांधकर बिना नंबर की बाइक पर आए और सेल्समैन से ठेके का दरवाजा खोलने को कहने लगे। जब उसने दरवाजा खोलने से मना किया तो उनमे से एक लड़के ने जेब से पिस्टल निकालकर गोली मारने की धमकी दी। सेल्समैन से डर में ठेके का दरवाजा खोल दिया। दोनों लड़के ठेके में घुस गए तथा गल्ले से करीब 8-9 हजार रुपए की नकदी लेकर बाइक से कुंड की ओर फरार हो गए। उसने मौके पर पहुंचकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौका मुआयना करके आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया।