मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

बुलेट प्रूफ जैकेट पहनकर घूम रहा बदमाश हथियार सहित काबू

11:36 AM Jun 30, 2023 IST
Advertisement

सोनीपत, 29 जून (हप्र)

गांव अहीर माजरा के पास बुलेट प्रूफ जैकेट पहनकर घूम रहे बदमाश से पुलिस ने दो पिस्तौल और 33 कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया और पूछताछ शुरू कर दी है। शुरुआती पूछताछ में पता लगा कि वह कथित रूप से अमेरिका में बैठे अक्षय नाम के गैंगस्टर ने बुलेट प्रूफ जैकेट व हथियार उपलब्ध कराए थे। पुलिस ने सूचना के आधार पर बिना नंबर की बाइक को रुकवाकर उसके सवार से पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान गांव अटायल निवासी अभय उर्फ बंटी के रूप में दी। उसकी तलाशी ली तो उसने कमीज के अंदर काले रंग की एक बुलेट प्रूफ जैकेट पहनी हुई थी। उसके पास 2 अवैध पिस्तौल और 33 कारतूस बरामद किये। पुलिस ने हथियार, कारतूस व बुलेट प्रूफ जैकेट को कब्जे में लेकर आरोपी अभय को मौके से हिरासत में ले लिया। आरोपी को अदालत से पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया गया है।थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रवि कुमार ने बताया कि अभय उर्फ बंटी के खिलाफ तीन मुकदमे दर्ज हैं। उसने नरेला में प्रॉपर्टी डीलर पर जानलेवा हमला किया था। अभय ने बताया कि वह सोशल मीडिया के माध्यम से अक्षय नाम के गैंगस्टर से जुड़ा था। अक्षय अमेरिका में रहता है और वह किसी बड़े गैंग का सदस्य है। अभय लगातार उसके संपर्क में था। अभय ने 11 जून को गांव अटायल में वारदात को अंजाम देने के बाद भूमिगत होकर अक्षय से संपर्क किया। अक्षय ने अभय को झज्जर में बुलेट प्रूफ जैकेट उपलब्ध कराई थी। अभय ने नरेला में प्रॉपर्टी डीलर पर अक्षय के कहने पर गोली चलाई थी। इस हमले में प्रॉपर्टी डीलर बच गया था।

Advertisement

Advertisement
Tags :
जैकेटपहनकरप्रूफबदमाशबुलेटहथियार
Advertisement