मंत्री ने सिविल अस्पताल राजपुरा का किया दौरा
राजपुरा, 12 अप्रैल (निस)
स्वास्थ्य व परिवार भलाई मंत्री डाॅ. बलबीर सिंह ने आज के एपी जैन सिविल अस्पताल का दौरा किया व अस्पताल में किये गये प्रबंधों की समीक्षा की। इस मौके पर पत्रकारों से डाॅ. बलबीर सिंह ने कहा कि वे हर रोज में पंजाब के किसी ना किसी अस्पताल का दौरा करते हैं।
आज राजपुरा अस्पताल का दौरा किया है। यहां पर सात डाॅक्टरों की पोस्टिंग की है जिसमें से तीन ने आज अपनी डयूटी सम्भाल ली है। उन्होंने बताया कि हम कोशिश कर रहे हैं कि यहां लोगों को बेहतर सुविधायें मिलें। कहा कि आप के कन्वीनर अरविंदर केजरीवाल व सीएम भगवंत मान ने पंजाब के लोगों से वादा किया था कि आप एक मौका दे हम पंजाब को नया पंजाब बनायेंगे।
पंजाब सरकार के वादे के अनुसार बनाये गये मुहल्ला क्लीनिक बहुत अच्छे तरीके से चल रहे है। अस्प्तालों में लोगों को हर तरह की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है।
सभी दवाईयां सरकारी अस्पतालों में मुफ्त उपलब्ध करवाई जा रही है। इस अवसर पर नगर कौंसिल के उपप्रधान राजेश शर्मा, रितेश बंसल, आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता बंत सिंह, अशोक अरोड़ा सहित अन्य नेता मौजूद थे।