मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मंत्री ने दिए फार्मासिस्टों के सर्विस रूल बनाने के आदेश

08:37 AM Jul 13, 2025 IST
स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात करते फार्मेसी ऑफिसर एसोसिएशन के पदाधिकारी। -हप्र

हिसार, 12 जुलाई (हप्र)
हरियाणा स्टेट फार्मेसी काउंसिल के सदस्य एवं ऑल गवर्नमेंट फार्मेसी ऑफिसर एसोसिएशन के राज्य के वरिष्ठ उपप्रधान रविंद्र चोपड़ा ने स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव से मुलाकात कर फार्मासिस्टों से संबंधित मांगें रखी। मंत्री ने मांगों पर सकारात्मक रुख दिखाया। रविंद्र चोपड़ा ने बताया कि उनकी मांग पर मंत्री ने तुरंत ही महानिदेशक को फार्मासिस्ट के सर्विस रूल बनाने के लिए कहा और साथ ही साथ प्रमोशन चैनल के लिए जल्द ही रूल्स बनाने का आश्वासन दिया। रविंद्र चोपड़ा ने एजुकेशन क्वालिफिकेशन के लिए फार्मासिस्ट लगने के लिए न्यूनतम योग्यता रखने की मांग की ताकि फार्मासिस्ट को अच्छा ग्रेड मिल सके।
रविंद्र चोपड़ा के साथ हिसार के मेयर प्रवीण पोपली भी थे जो खुद भी फार्मासिस्ट हैं। इस अवसर पर ऑल गवर्नमेंट फार्मेसी ऑफिसर एसोसिएशन के उपप्रधान राजबीर खीचड़, राजन वर्मा, पवन और मनदीप आदि भी उपस्थित थे।

Advertisement

Advertisement